Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्स्ड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न भी मिलता है. फिलहाल भारत में बैंक एफडी पर सरकारी संस्था डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा 5 लाख तक इंश्योरेंस कवर मिलता है. यह इंश्योरेंस बैंक डिफॉल्ट होने की स्थिति में हर एक निवेशक को 5 लाख तक की डिपॉजिट को कवर करता है.

क्या आप जानते हैं कि बैंक एफडी के अलावा निवेशकों के लिए बाजार में निवेश के लिए काफी विकल्प हैं जिनमें पैसे लगाकर मेच्योरिटी पर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही इनमें निवेश सुरक्षित भी रहता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट के बारे में-

रेकरिंग डिपॉजिट (RD)
रेकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश का वह साधन है जिसमें एक निवेशक हर महीने एक निश्चित रकम उस अकाउंट में जमा करता है. आरडी में नियमित तौर पर थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. इसमें आम सेविंग्स डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) 
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) देश की पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम में से एक है. पीपीएफ स्कीम लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न देने वाली योजना है. फिलहाल इस योजना में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ की सबसे खास बात यह है यह सरकार की EEE स्कीम में शुमार होती है. EEE का मतलब है Exempt. इसमें जमा होने वाला पैसा, मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पूरी तरह टैक्स फ्री है.

पोस्ट ऑफिस एमआईएस (POMIS) 
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम अकाउंट (POMIS) के जरिए मासिक कमाई का इंतजाम किया जा सकता है. अभी इस पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इस स्कीम में एकमुश्त निवेश के बाद अगले महीने से ही ब्याज से कमाई होने लगती है. इस स्कीम के तहत आप महज 1,000 रुपये के निवेश के साथ अकाउंट ओपन करा सकते हैं.

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC)
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) एक फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट स्कीम है. इस सरकारी स्कीम में महज 1000 रुपये के मिनिमम डिपॉजिट के साथ अकाउंट ओपन करा सकते हैं. यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है और इस पर चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है. एनएससी अकाउंट खुलवाने वाले निवेशक को मिलने वाले ब्याज की बात करें, तो ये फिलहाल 7.7 फीसदी है.

Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment