Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दिल्ली सिर्फ राजधानी ही नहीं, बल्कि खाने-पीने के शौकीनों के लिए भी एक जन्नत है. यहां हर बजट के हिसाब से स्वाद मिल जाता है. अगर आपके पास सिर्फ 100 रुपए हैं और आप कुछ टेस्टी खाना चाहते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं. दिल्ली की गलियों में ऐसे कई स्ट्रीट फूड्स मिलते हैं जो सस्ते होने के साथ-साथ बेहद स्वादिष्ट भी होते हैं.

सिर्फ ₹100 में भर पेट टेस्टी खाना, दिल्ली के ये स्ट्रीट फूड्स जरूर करें ट्राई

खाने-पीने का शौक भला किसे नहीं होता है. बजट में कुछ खाना हो तो अक्सर लोग स्ट्रीट फूड्स का सहारा लेते हैं. आज भले ही महंगाई बढ़ गई है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो आज भी दिल्ली में 100 रुपये से कम में खाने के लिए मिल जाती हैं. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ स्ट्रीट फूड्स.

Bread pakora

अगर आप कम बजट में पेट भरना चाहते हैं या फिर सुबह का नाश्ता या शाम की हल्की भूख मिटानी हो, तो ब्रेड पकोड़ा एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. दिल्ली में कई जगहों पर ये आपको सिर्फ 40 से 50 रुपये में मिल जाएगा. इसे बच्चे भी पसंद करते हैं और बड़े भी. बेसन में लिपटे और कुरकुरे तले हुए इस पकोड़े के कई लोग फैन हैं.

Chole bhature

छोले भठूरे एक ऐसी डिश है जो दिल्ली की सड़कों पर सुबह से लेकर रात तक आसानी से मिल जाती है. चाहे नाश्ते का वक्त हो या रात का खाना, बहुत से लोग इसे खाना पसंद करते हैं. दिल्ली के लगभग हर मोड़ और बाजार में छोले भठूरे की दुकान मिल जाएगी, जहां ये 100 रुपये से कम में भी मिल जाते हैं.

Chole kulche

छोले कुलचे भी दिल्ली वालों की ऑल टाइम फेवरेट डिश है. यह दिल्ली के हर गली-मोहल्ले में आसानी से मिल जाते हैं. अगर आपके पास 100 रुपए हैं, तो आप इन्हें आराम से खा सकते हैं और पेट भर सकते हैं.

Chaat

आलू टिक्की चाट भी दिल्ली वालों की फेवरेट स्ट्रीट फूड लिस्ट में शामिल है. स्ट्रीट फूड की बात हो और टिक्की का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. इसके दीवाने हर उम्र में मिल जाते हैं. यह स्वादिष्ट चाट दिल्ली में 100 रुपए से कम में आसानी से मिल जाती है.

Samosa

समोसा एक एवरग्रीन स्नैक्स है, जिसे किसी भी वक्त की भूख मिटाने के लिए खाया जा सकता है. खासकर बारिश के मौसम में जब चाय के साथ इसका स्वाद जुड़ता है तो मजा दुगना हो जाता है. दिल्ली में यह आपको सिर्फ 10 से 15 रुपये में आसानी से मिल जाएगा.

स्ट्रीट फूड

तो अगली बार अगर आपकी जेब में सिर्फ 100 रुपए हों, तो ये मत सोचिए कि इतने में क्या ही मिलेगा. दिल्ली के ये स्ट्रीट फूड्स ज़रूर ट्राई कीजिए—स्वाद भी मिलेगा और पेट भी भर जाएगा.

homelifestyle

सिर्फ ₹100 में भर पेट टेस्टी खाना, दिल्ली के ये स्ट्रीट फूड्स जरूर करें ट्राई

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment