[ad_1]
Last Updated:
दिल्ली सिर्फ राजधानी ही नहीं, बल्कि खाने-पीने के शौकीनों के लिए भी एक जन्नत है. यहां हर बजट के हिसाब से स्वाद मिल जाता है. अगर आपके पास सिर्फ 100 रुपए हैं और आप कुछ टेस्टी खाना चाहते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं. दिल्ली की गलियों में ऐसे कई स्ट्रीट फूड्स मिलते हैं जो सस्ते होने के साथ-साथ बेहद स्वादिष्ट भी होते हैं.

खाने-पीने का शौक भला किसे नहीं होता है. बजट में कुछ खाना हो तो अक्सर लोग स्ट्रीट फूड्स का सहारा लेते हैं. आज भले ही महंगाई बढ़ गई है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो आज भी दिल्ली में 100 रुपये से कम में खाने के लिए मिल जाती हैं. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ स्ट्रीट फूड्स.

अगर आप कम बजट में पेट भरना चाहते हैं या फिर सुबह का नाश्ता या शाम की हल्की भूख मिटानी हो, तो ब्रेड पकोड़ा एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. दिल्ली में कई जगहों पर ये आपको सिर्फ 40 से 50 रुपये में मिल जाएगा. इसे बच्चे भी पसंद करते हैं और बड़े भी. बेसन में लिपटे और कुरकुरे तले हुए इस पकोड़े के कई लोग फैन हैं.

छोले भठूरे एक ऐसी डिश है जो दिल्ली की सड़कों पर सुबह से लेकर रात तक आसानी से मिल जाती है. चाहे नाश्ते का वक्त हो या रात का खाना, बहुत से लोग इसे खाना पसंद करते हैं. दिल्ली के लगभग हर मोड़ और बाजार में छोले भठूरे की दुकान मिल जाएगी, जहां ये 100 रुपये से कम में भी मिल जाते हैं.

छोले कुलचे भी दिल्ली वालों की ऑल टाइम फेवरेट डिश है. यह दिल्ली के हर गली-मोहल्ले में आसानी से मिल जाते हैं. अगर आपके पास 100 रुपए हैं, तो आप इन्हें आराम से खा सकते हैं और पेट भर सकते हैं.

आलू टिक्की चाट भी दिल्ली वालों की फेवरेट स्ट्रीट फूड लिस्ट में शामिल है. स्ट्रीट फूड की बात हो और टिक्की का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. इसके दीवाने हर उम्र में मिल जाते हैं. यह स्वादिष्ट चाट दिल्ली में 100 रुपए से कम में आसानी से मिल जाती है.

समोसा एक एवरग्रीन स्नैक्स है, जिसे किसी भी वक्त की भूख मिटाने के लिए खाया जा सकता है. खासकर बारिश के मौसम में जब चाय के साथ इसका स्वाद जुड़ता है तो मजा दुगना हो जाता है. दिल्ली में यह आपको सिर्फ 10 से 15 रुपये में आसानी से मिल जाएगा.

तो अगली बार अगर आपकी जेब में सिर्फ 100 रुपए हों, तो ये मत सोचिए कि इतने में क्या ही मिलेगा. दिल्ली के ये स्ट्रीट फूड्स ज़रूर ट्राई कीजिए—स्वाद भी मिलेगा और पेट भी भर जाएगा.
[ad_2]
Source link