[ad_1]
Last Updated:
आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाई. ऋषभ पंत की सेंचुरी बेकार गई. जितेश शर्मा की फिफ्टी ने टीम को जीत दिलाई. अब आरसीबी का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा.

आरसीबी ने लखनऊ को हराया
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सारे लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं और आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पर रोमांचक जीत दर्ज कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने इतिहास रच दिया. टीम ने आईपीएल में अपना सबसे बड़ा रन चेज कर 2016 के बाद पहली बार टॉप दो में रहते हुए प्लेऑफ में कदम रखा. लखनऊ ने कप्तान ऋषभ पंत की सेंचुरी के दम पर 3 विकेट पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया. कप्तान जितेश शर्मा की तूफानी फिफ्टी की बदौलत आरसीबी ने 18.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया. मैच के दौरान एक चूक ऋषभ पंत की टीम को भारी पड़ गई.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए यह मैच सम्मान बचाने की जंग थी जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए करो या मरो का मुकाबला था. इस मैच में अगर टीम को हार मिलती तो वो अंक तालिका में टॉप दो में पहुंचने का मौका गंवा देती और उसे एलिमिनेटर खेलने को मजबूर होना पड़ता. अब आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच 29 मई को क्वालिफायर मुकाबला होगा जिसे जीतने के बाद टीम सीधा फाइनल में पहुंच सकती है.
एक चूक और लखनऊ से हाथ से निकला मैच
आरसीबी के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था टीम को 123 रन के स्कोर पर 4 झटके लग चुके थे. विराट कोहली जैसा धुरंधर फिफ्टी बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठा. इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी उठा रहे जितेश शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी को संभाला. 13.5 ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने मैच का रुख मोड़ दिया. विल ओ’रूर्क जो लगातार दो विकेट लेकर गेंदबाजी में लौटे थे उन्होंने ऐसी गलती कि जिसने मैच से लखनऊ को बाहर कर दिया.
जितेश शर्मा ने शॉट खेला और मयंक अग्रवाल ने दौड़ लगा दी. जितेश की नजर बॉल पर जमीं थी और उन्होंने मयंक को वापस भेजा आधी पिच तक पहुंचने के बाद वो वापस लौटे और मुश्किल से नॉन स्ट्राइक एंड तक पहुंचे. विल ओ’रूर्क थ्रो मारने में नाकाम रहे और इसी जोड़ी ने मैच को खत्म कर दिया.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
[ad_2]
Source link