Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. मशहूर फिल्ममेकर एसएस राजामौली इन दिनों अपनी नई फिल्म SSMB29 को लेकर चर्चा में हैं. इसमें महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे. जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हैदराबाद में शुरुआती शेड्यूल के बाद अब टीम ओडिशा चली गई, जहां फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी शूटिंग में शामिल हुईं.

इस साल की शुरुआत में ऐसी अटकलें थीं कि नाना पाटेकर को फिल्म में एक अहम रोल के लिए चुना गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाना पाटेकर के लिए एक लुक टेस्ट भी किया गया था और उन्हें फिल्म में महेश बाबू के पिता की भूमिका निभानी थी. लेकिन ऐसा लगता है कि इस कहानी में कोई सच्चाई नहीं है.

नाना पाटेकर को ऑफर हुआ था रोल

न्यूज18 शोशा ने नाना पाटेकर से इस बारे में संपर्क किया, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा- नहीं. हालांकि, कुछ समय पहले एक सोर्स ने बताया था कि ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर ने पिछले साल नाना पाटेकर से कॉन्टैक्ट किया था, लेकिन उन्होंने विनम्रता से इस ऑफर को ठुकरा दिया. वजह थी कि उन्हें यह रोल अच्छा नहीं लगा.

राजामौली ने नाना को सुनाई थी स्क्रिप्ट

सोर्स ने बताया कि ‘एसएस राजामौली, महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ बन रही फिल्म में नाना पाटेकर को एक अहम भूमिका में कास्ट करने के लिए बेहद एक्साइटेड थे. डायरेक्टर हैदराबाद से पुणे स्थित पाटेकर के फार्महाउस तक स्क्रिप्ट सुनाने गए थे. दोनों के बीच इनपुट्स को लेकर बातचीत भी हुई थी, लेकिन फिर नाना पाटेकर कहा कि यह रोल वैसा नहीं है, जैसा वह करना चाहते हैं.’

नाना पाटेकर को मिल रही थी मोटी रकम

हालांकि, नाना पाटेकर ने भविष्य में एसएस राजामौली के साथ काम करने में इच्छा जरूर जाहिर की. सोर्स ने आगे बताया कि SSMB29 के मेकर्स ने नाना पाटेकर को इस भूमिका के लिए एक भारी-भरकम रकम की ऑफर की थी, जिसकी शूटिंग के लिए उन्हें लगभग 2 सप्ताह का समय देना था.

40 करोड़ बजट और कमाई छप्परफाड़, साल 2018 की सुपरहिट फिल्म फिर से करने लगी ट्रेंड, IMDb रेटिंग है 7.4

ठुकरा दिया 20 करोड़ रुपये का ऑफर

सोर्स ने आगे कहा, ‘नाना पाटेकर को जो रकम ऑफर की गई थी, वह करीब 20 करोड़ रुपये थी और उन्हें सिर्फ लगभग 15 दिनों की शूटिंग करनी थी. लेकिन उन्हें लगा कि यह रोल ऐसा नहीं है, जिसमें वह खुद को पूरी तरह झोंक सकें.’ हालांकि, जब नाना पाटेकर से इस मामले को लेकर संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्हें कोई प्रस्ताव मिला था या उन्होंने इसे ठुकराया था.

प्रियंका की इंडियन सिनेमा में होगी वापसी

महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 के साथ प्रियंका चोपड़ा की इंडियन सिनेमा में वापसी है, जो 2021 में रिलीज हुई ‘द व्हाइट टाइगर’ के बाद हो रही है. इसकी कहानी एसएस राजामौली के पिता वी, विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है. बनने के बाद यह मूवी साल 2027 में थिएटर्स में रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि 1000 करोड़ बजट के साथ SSMB29 ने भारत की सबसे महंगी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

दादासाहेब पर भी फिल्म बनाएंगे राजामौली

एसएस राजामौली के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह SSMB29 के बाद ‘मेड इन इंडिया’ की शूटिंग शुरू करेंगे, जो भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के के जीवन पर आधारित एक पैन-इंडियन फिल्म होगी. इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए जूनियर एनटीआर को चुना गया है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment