[ad_1]
Benefits of Green Peas: सर्दियों का मौसम खान-पान के लिहाज से अच्छा माना जाता है. इस मौसम में फल और सब्जियों की भरमार होती है. ठंड में कई सब्जियां बाजार में आती हैं, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं. एक ही एक सब्जी हरी मटर है, जो स्वाद में मीठी और पोषक तत्वों से भरपूर होती है. हरी मटर का इस्तेमाल सब्जियों में ही नहीं, बल्कि कचौड़ी और मिठाइयां बनाने में भी किया जाता है. सर्दियों में रोज हरी मटर का सेवन किया जाए, तो इससे शरीर को कई गजब के फायदे मिल सकते हैं और कई परेशानियों से राहत भी मिल सकती है. आपको हरी मटर के हेल्थ बेनिफिट्स बता रहे हैं.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक हरी मटर पोषक तत्वों से भरपूर सब्जी है, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें प्रोटीन, विटामिन A, विटामिन C, विटामिन K और B कॉम्प्लेक्स जैसे- थायमिन, राइबोफ्लेविन और फॉलिक एसिड होते हैं. हरी मटर में कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स भी पाए जाते हैं. इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करता है. हरी मटर एंटीऑक्सीडेंट्स का भी अच्छा स्रोत है, जो शरीर को खतरनाक फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं.
हरी मटर में उच्च मात्रा में प्रोटीन और फाइबर होते हैं, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं. हरी मटर खाने से शरीर में चर्बी कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है और इससे वेट लॉस में आसानी होती है. हरी मटर का सेवन हार्ट हेल्थ और ब्लड वेसल्स के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें पोटैशियम और मैग्नीशियम होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को सामान्य बनाए रखते हैं. इससे हार्ट डिजीज का खतरा भी कम हो सकता है. हरी मटर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती है क्योंकि इसमें विटामिन C और A की अच्छी मात्रा होती है. इससे कई बीमारियों से बचने में मदद मिलती है.
हरी मटर में आयरन भी होता है, जो खून की कमी को दूर करने में मदद करता है और थकान को कम करता है. इसके सेवन से हड्डियां भी मजबूत होती हैं क्योंकि इसमें कैल्शियम और विटामिन K मौजूद होते हैं. हरी मटर का नियमित सेवन करने से शरीर को भरपूर एनर्जी और ताकत मिल सकती है. हरी मटर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और यह फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती है, जिसकी वजह से ब्लड शुगर कंट्रोल कर सकती है. डायबिटीज के मरीज भी हरी मटर खा सकते हैं और सेहत को बेहतर बना सकते हैं. जिन मरीजों का शुगर लेवल डेंजर जोन में है, वे हरी मटर खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लें.
Tags: Health, Trending news, Winter season
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 08:10 IST
[ad_2]
Source link