[ad_1]
Last Updated:
LDA Housing Scheme: एलडीए ने कुल 2,568 फ्लैट्स बनाए हैं, जिनकी कीमत 9.82 लाख से शुरू हैं. डालीबाग में 72 EWS फ्लैट 10.70 लाख में उपलब्ध हैं. जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 अक्टूबर से चालू होगा.

लखनऊः देश में इस वक्त त्योहार का माहौल चल रहा है. चारों तरफ लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. चाहे गाड़ी हो या फिर कोई सामान. इस बीच एलडीए की तरफ से फेस्टिव सीजन पर बड़ा तोहफा दिया जा रहा है, जिसके जरिए लोगों को अपना आशियाना बनाने का सपना पूरा हो सकता है. एलडीए का यह तोहफा अल्प आय और मिडिल क्लास के लोगों के लिए है. एलडीए ने दो आवासीय योजना लॉन्च किया है. जिसका नाम है, सरदार पटेल आवासीय योजना और अटल आवासीय योजना. इस योजना के तहत बने फ्लैट देवपुरा और डालीबाग में हैं. फ्लैट लेने के लिए एलडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, आज से रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है.
अटल नगर आवासीय योजना में क्या खास
देवपुर पारा में लॉन्च की गई अटल नगर आवासीय योजना अल्प आय और मध्यम वर्ग के लोगों के आशियाने के सपने को पूरा करेगी. इस योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टॉवरों में कुल 2496 फ्लैट्स होंगे. इसमें से 1832 भवन 1 बीएचके और 664 भवन 2 बीएचके के होंगे. ये भवन 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे. जिनकी कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरू होगी.
क्या क्या होगी सुविधा
एलडीए ने इस अफोर्डेबल हाउसिंग स्किम में लिफ्ट की भी सुविधा दी है. इससे फ्लैट लेने वालों को आवाजाही में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा साफ पानी, बिजली, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया और पार्किंग की सुविधा होगी.
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें
[ad_2]
Source link