[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
FIIT-JEE Coaching Centres: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में FIIT-JEE कोचिंग सेंटर्स अचानक बंद हो गए, जिससे सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. छात्रों और अभिभावकों ने 4-6 लाख रुपए एडवांस में जमा किए थे. म…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- FIIT-JEE कोचिंग सेंटर्स यूपी में बंद हुए
- छात्रों का भविष्य अधर में, फीस डूबी
- संचालक फरार, छात्रों का कोर्स अधूरा
लखनऊ. मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में FIIT-JEE कोचिंग सेंटर्स पर ताले लग गए हैं. सिर पर एग्जाम और अधूरे कोर्स की वजह से सैकड़ों छात्रों का भविष्य भी अधर में लटक गया है. छात्रों के साथ परिजन भी परेशान हैं क्योंकि उन्होंने अदब्वांस में ही 4-6 लाख रुपए फीस भी जमा कर दी थी. मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और वाराणसी में FIIT-JEE कोचिंग सेंटर्स पर ताले लटके हुए हैं. संचालक नदारद हैं और वहां पढ़ाने वाले फैकल्टी ने दूसरी कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर लिया है.
मेरठ के मंगल पांडे नगर स्थित FIIT-JEE कोचिंग सेंटर बंद हो गया है. संचालक करोड़ों की रकम लेकर फरार है. 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का कैरियर संकट में है. छात्रों के साथ परिजन अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि उनसे 4-6 लाख रुपए एडवांस लिए गए. अभी तक 40 फीसदी कोर्स ही पूरा हुआ है.
FIIT-JEE शिक्षण सेंटर के संचालकों पर दर्ज
उधर गाजियाबाद में परीक्षार्थियों के साथ धोखाधड़ी के मामले में FIIT-JEE संसथान के डायरेक्टर सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना कविनगर क्षेत्र के राजनगर आरडीसी इलाके में संस्थान का कोचिंग सेंटर था जहां अब ताला लाटका हुआ है. इसी तरह वाराणसी में भी FIIT-JEE कोचिंग सेंटर के ब्रांच बंद हो गए हैं और संचालकों का कोई अत पता नहीं है.
नोएडा में भी रातों रत बंद हुआ कोचिंग सेंटर
नोएडा के सेक्टर 62 स्थित फिटजी इंस्टिट्यूट बंद होने से छात्र और अभिभावक परेशान हैं. उनका कहना है कि उन्होंने 90 प्रतिशत फीस जमा कर दी है और कोर्स भी 40 प्रतिशत पूरा हुआ है. ऐसे में उनका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा.
Lucknow,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 11:42 IST
[ad_2]
Source link