[ad_1]
Last Updated:
Water Crisis in Chitrakoot : इन दिनों पाठा क्षेत्र के कई इलाकों में पानी के लिए त्राहि मची है. पानी की किल्लत का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ता है. आज परेशान औरतें खाली डिब्बा लेकर तहसील पहुंच गईं.

फोटो
हाइलाइट्स
- चित्रकूट में पानी की समस्य को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन.
- सिर पर बाल्टी रखकर तहसील में ज्ञापन सौंपा.
- एसडीएम ने जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है.
Chitrakoot Water Crisis. बुंदेलखंड का चित्रकूट पाठा क्षेत्र हमेशा से पानी की समस्याओं से जूझता आया है. गर्मी आते ही यहां समस्या विकराल हो जाती है. पाठा क्षेत्र के कई इलाकों में पानी के लिए त्राहि मच जाती है. हालांकि शासन की ओर से पानी की समस्या दूर करने के लिए ‘हर घर-नल जल योजना’ की शुरुआत की गई है. लेकिन चित्रकूट में ये व्यवस्था अभी कुछ ही गांव में शुरू हो पाई है. आज दो दर्जन से भी ज्यादा महिलाएं अपने सिर पर बाल्टी और खाली डिब्बे लेकर पानी की मांग करते हुए तहसील पहुंच गईं. ये पूरा मामला चित्रकूट जिले के मानिकपुर तहसील का है. यहां पाठा क्षेत्र की दो दर्जन से भी ज्यादा महिलाएं पानी की समस्या को लेकर अपने सिर पर खाली बाल्टी और डिब्बा रखकर प्रदर्शन करते हुए मानिकपुर तहसील पहुंचीं. इन महिलाओं के साथ जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती और सरदार सेना को टीम भी नारेबाजी कर रही थी. प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम मानिकपुर को पानी की किल्लत दूर करने के दिए ज्ञापन सौंपा है.
इन गांवों में किल्लत
मानिकपुर के चूरेह, दराई, रामपुर, करौहा सहित अन्य जगहों में हो रही पानी की किल्लत को लेकर आई हुई महिलाओं ने ज्ञापन देते हुए अधिकारियों से कहा है कि हमारे क्षेत्र में पानी की काफी समस्या है. हमको कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. हमारे गांव में टैंकर से पानी भेजने की व्यवस्था की जाए. जल्द से जल्द हर घर नल जल योजना के तहत चालू होने वाले पानी को हमारे गांव में पहुंचाया जाए.
SDM बोले- जल्द होगी समस्या दूर
पाठा क्षेत्र में पानी की हो रही समस्या को लेकर एसडीएम मानिकपुर जसीम अहमद ने कहा कि हमारी ओर से लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर पानी की समस्याओं को देखा जा रहा है. उसका निस्तारण भी किया जा रहा है. महिलाओं की ओर से ज्ञापन दिया गया है. जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.
[ad_2]
Source link