[ad_1]
महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा में श्रीनगर थाना क्षेत्र के बिलखी गांव में 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शादी से 5 दिन पहले युवक की मौत से परिजनों में मातम का माहौल व्याप्त हो गया है. तो वहीं पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. महोबा में कबरई विकासखण्ड के बिलखी गांव में रहने वाला 28 बर्षीय युवक राजकुमार दैनिक रोजी रोजगार को लेकर दिल्ली में मजदूरी का कार्य करता था.
आने वालि 5 जनवरी 2025 को उसकी शादी होनी थी. शादी को लेकर बीते दो दिन पहले ही वह घर आया था. मगर उसकी अचानक देर रात बुखार आते ही तबियत खराब होने के बाद खून की उल्टियां शुरू हो गई. हम सभी इलाज के लिए अस्पताल ले रहे थे कि उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. मेरे बेटे राजकुमार की आने वाले नए साल की 5 जनवरी को शादी होना थी. जिसकी बारात कानपुर जानी थी मगर मेरे बेटे की अब मोत हो गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण पोषण करने वाले बेटे राजकुमार की शादी को लेकर परिवार बेहद खुश था. तमाम प्रकार की तैयारी चल रही थी इसी दौरान राजकुमार अपना समान लेकर दो दिन पहले ही घर पहुंचा था परिजनों को यकीन नहीं हो रहा कि आज हमारा राजकुमार हमेशा हमेशा के लिए परिजनों को अलविदा कहकर चला गया है और बारात की जगह उसकी अर्थी सज चुकी है.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 23:21 IST
[ad_2]
Source link