Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली: एक्टर अल्लू अर्जुन ने शनिवार 21 दिसंबर को हैदराबाद भगदड़ मामले में अपना पक्ष रखा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के लगाए आरोपों को भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि हैदराबाद के एक थिएटर में चार दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा2’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत और उनके बेटे के घायल होने की दुर्घटना दुखद है.

रेवंत रेड्डी ने रोड शो करने और थिएटर में भीड़ को हाथ हिलाकर संबोधित करने के लिए एक्टर की आलोचना की थी, जिसके कुछ घंटों बाद एक्टर ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह कोई जुलूस या रोड शो नहीं था. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, ‘बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं कि मैंने एक खास तरीके से व्यवहार किया. ये गलत आरोप हैं. यह अपमानजनक है और चरित्र हनन है. बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, बहुत सारे झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.’

भगदड़ के लिए अल्लू अर्जुन को बताया जिम्मेदार
अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत को एक दुर्घटना बताते हुए कहा कि वह किसी को दोष नहीं दे रहे हैं क्योंकि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान 35 साल की महिला की मौत हो गई थी और उनके आठ साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अनेक धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

4 हफ्ते की अंतरिम जमानत पर हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने 13 दिसंबर को महिला की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें उसी दिन चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी और उन्हें 14 दिसंबर की सुबह जेल से रिहा कर दिया गया था. सुपरस्टार ने घायल बच्चे के बारे में अपडेट भी दिया. वे बोले, ‘मुझे हर एक घंटे का अपडेट मिल रहा है कि बच्चे की सेहत कैसी है. वे ठीक हो रहे हैं. एकमात्र अच्छी बात यह है कि लड़का बेहतर हो रहा है. मेरी पूरी कोशिश दर्शकों का मनोरंजन करना है. चाहता हूं कि लोग मुस्कान लेकर लौटें.’

FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 22:46 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment