[ad_1]
नई दिल्ली. रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर चर्चा जोरों पर है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में रोहित खेलने नहीं उतरे. रोहित की जगह टॉस के लिए जसप्रीत बुमराह आए.बुमराह ने टॉस के समय कहा कि रोहित ने खुद ही इस टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया है. भारतीय तेज गेंदबाज ने कहीं ना कहीं रोहित का बचाव किया और कहा कि उन्हें आराम दिया गया है. बुमराह का यह बयान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क टेलर को पसंद नहीं आया.टेलर ने कहा कि सीधे तौर पर यह क्यों नहीं कहा जा रहा है कि खराब फॉर्म की वजह से रोहित को टीम से बाहर किया गया है.ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि आराम की बात कहकर मुद्दे से भटकाया जा रहा है जो ठीक नहीं है.
मार्क टेलर (Mark Taylor) ने ट्रिपल एम क्रिकेट से बात करते हुए कहा,’ईमानदारी से कहूं तो, मैं उसे क्या कहूंगा. यह फिर मुद्दे से भटकाने जैसा है. यहां असल में यह है कि किसी भी देश का कप्तान सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच या किसी सीरीज के निर्णायक मैच से खुद को बाहर रखने का फैसला नहीं करता. उन्हें ड्रॉप किया गया है. मुझे समझ नहीं आता कि यह क्यों नहीं कहा जा रहा है कि रोहित को टीम से बाहर किया गया है.’
IND vs AUS 5th Test Day 1 LIVE SCORE: टी ब्रेक पर भारत के 100 रन पूरे, ऋषभ पंत के साथ जडेजा भी डटे
बुमराह ने आराम देने की बात कही
भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से ‘खुद को आराम देने ’ का फैसला किया. बुमराह ने कहा ,‘हमारे कप्तान ने नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए इस मैच से खुद को आराम दिया है. शुभमन गिल को अंतिम एकादश में जगह मिली है जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को सीरीज में पहली बार मौका मिला है. गिल ने खराब फॉर्म में चल रहे रोहित की जगह ली है जबकि कृष्णा को चोटिल आकाश दीप की जगह उतारा गया है.
‘खराब फॉर्म की वजह से रोहित को बाहर किया गया’
मार्क टेलर ने कहा, ‘इसका मतलब ये नहीं है कि उसे हमेशा के लिए टीम से बाहर किया गया है. मतलब ये है कि वह इस टेस्ट से बाहर हुआ है. क्योंकि वह इस समय फॉर्म में नहीं है. इसे ही पेशेवर खेल कहा जाता है.’ ऑस्ट्रेलिया ने हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को पदार्पण का मौका दिया है जिन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श की जगह ली. वेबस्टर को पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने बैगी ग्रीन कैप दी. भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए यह टेस्ट जीतना होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने के लिये सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है.
Tags: IND vs AUS, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 10:18 IST
[ad_2]
Source link