Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Wheat Farming Tips : गेहूं की फसल में बाली निकलते समय जल विलय उर्वरक एनपीके 00:00:52 का छिड़काव करना चाहिए. एनपीके का छिड़काव करते समय घोल को अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए. किसान इस प्रक्रिया के लिए एक छोटा सा …और पढ़ें

X

सीधे टैंक में नहीं, इस जुगाड़ से बनाएं NPK का घोल… गेहूं के हर पौधे को मिलेगी ताकत! 2 गुना होगा उत्पादन

एनपीके 

हाइलाइट्स

  • गेहूं की फसल में एनपीके 00:00:52 का छिड़काव करें.
  • एनपीके पाउडर को जालीदार कपड़े में डालकर घोलें.
  • एनपीके से गेहूं की बाली लंबी और दाने मजबूत होते हैं.

शाहजहांपुर: गेहूं की फसल के लिए फरवरी का महीना बेहद ही खास होता है. इन दिनों गेहूं की अगेती फसल में बाली निकलने का समय होता है. बाली निकलते समय किसानों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान भी रखना चाहिए. ताकि गेहूं की फसल से ज्यादा उत्पादन लिया जा सके. फरवरी से मौसम में तेजी से बदल रहा है. तापमान में बढ़ोतरी के बाद बारिश ने भी किसानों का संकट बढ़ा दिया है. इससे गेहूं की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ सकता है. लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. नीचे बताए गए उपायों को अपनाकर वे अपनी फसल को मौसम की चपेट से बचा सकते हैं.

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि जिन किसानों ने गेहूं की अगेती फसल की बुवाई की थी उनकी फसल में अब बाली निकलने की प्रक्रिया हो रही है. बाली निकलते समय अगर किसान जल विलय उर्वरक एनपीके 00:00:50 का इस्तेमाल करें तो गेहूं की फसल को फायदा हो सकता है. एनपीके का छिड़काव करने से गेहूं की बाली का साइज लंबा होता है. दाने मजबूत और चमकदार होते हैं. किसानों को ज्यादा उत्पादन मिलता है. इतना ही नहीं बढ़ते तापमान में गेहूं के पौधों में धूप गर्मी को सहन करने की क्षमता बढ़ती है.

भूलकर भी न करें ये गलती
किसान एनपीके का छिड़काव करते समय एक परेशानी का सामना करते हैं. क्योंकि एनपीके जल विलय उर्वरक तो है लेकिन इसको पानी में घोलना थोड़ा मुश्किल होता है. कई बार किसान टैंक में एनपीके का पाउडर डाल देते हैं लेकिन वह पूरी तरह से घुलने की बजाय टैंक की तली पर बैठ जाता है.

कैसे तैयार करें घोल?
लेकिन अगर किसान देसी तरीका अपना लें तो एनपीके पाउडर पूरी तरह से घुल जाएगा और फसलों पर अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा. जिससे किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा. एनपीके पाउडर को सीधा टैंक में ना डालें. एनपीके पाउडर को टैंक में सीधा डालने की बजाय उसको जालीदार कपड़े या पुराने दुपट्टे में डालने के बाद पानी भरे हुए टैंक में अच्छी तरह से हिला दें. तब तक हिलाते रहे जब तक कपड़े में मौजूद एमपीके पाउडर पूरी तरह से पानी में घुल ना जाए. ऐसा करने से किसानों को एनपीके का पूरा रिजल्ट मिलेगा.

homeagriculture

इस जुगाड़ से बनाएं NPK का घोल… गेहूं के हर पौधे को मिलेगी ताकत!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment