[ad_1]
Last Updated:
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को चार रन से हराया. 20 वें ओवर के दौरान ऋषभ पंत सीधे साधे गेंदबाज रवि बिश्वोई पर भड़क उठे थे.

सीधे-साधे गेंदबाज पर आग बबूला हुए ऋषभ पंत.
हाइलाइट्स
- लखनऊ ने केकेआर को 4 रन से हराया.
- पंत ने बिश्वोई को चौका खाने पर डांटा.
- बिश्वोई ने आखिरी ओवर में 20 रन दिए.
नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को चार रन से हराया. अंतिम ओवर में केकेआर को 24 रन चाहिए थे लेकिन लखनऊ की टीम 20 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई. आखिरी ओवर रवि बिश्वोई कर रहे थे उन्हें जब पहली गेंद पर चौका लगा तो ऋषभ पंत भड़क उठे और उन्हें बीच मैदान पर डांट लगाई.
केकेआर को लास्ट ओवर में जीत के लिए 24 रन चाहिए थे. पंत ने गेंद सीधे साधे गेंदबाज रवि बिश्वोई को थमाई. लेकिन पहली गेंद पर रवि बिश्नोई को हर्षित राणा ने चौका मार दिया. तभी पंत भड़क उठे और बीच मैदान में रवि बिश्वोई पर चिल्लाने लगे. बिश्वोई ने पहली गेंद थोड़ी तेज डाल दी थी जिसके कारण पंत को गुस्सा आ गया था. पंत ने डांटकर उन्हें कहा था कि इतना तेज क्यों डाल रहा है.
हालांकि, इसके बाद बिश्नोई की बॉलिंग तो उतनी अच्छी नहीं रही लेकिन वह मैच एलएसजी को मैच जिताने में कामयाब रहे. दूसरी गेंद बिश्नोई ने डॉट निकाली, तीसरी पर 1 रन, चौथी पर चौका, पांचवीं पर चौका और छठवीं गेंद पर छक्का खाया. रिंकू सिंह ने केकेआर के खिलाफ 15 गेंदों में 38 रन ठोके लेकिन मैच नहीं जिता सके. वहीं, हर्षित राणा ने 9 गेंद में 10 बनाए.
मैच की बात करें तो मिचेल मार्श के पांच मैचों में चौथे अर्धशतक और निकोलस पूरन के 36 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मंगलवार को आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 238 रन बनाये. चेज करते हुए केकेआर की टीम इस मैच में 234 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई. केकेआर की टूर्नामेंट में तीसरी हार थी.
[ad_2]
Source link