Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

इन दिनों इंस्टाग्राम खोलते ही बस एक ही रील देखने को मिल रही है, ‘बता दो… आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? आज चड्ढी नहीं पहने हो ना…साफ पता चल रहा है? सुनो, कितना चड्ढी है आपके पास आदि. पिछले 4-5 दिनों में देखते ही देखते इस कामुक आवाज़ वाली ये रील आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस रील में चड्ढी पहने हो या नहीं, किस रंग के पहने हो जैसे मर्दों से सवाल करती एक महिला दिखाई देती है. इस रील में ये महिला बेड पर झुककर बैठी हुई नजर आती है. खास बात ये है कि महिला का सिर्फ चेहरे से लेकर कंधे तक का भाग दिखता है. ये लेडी देखने में तो सुंदर है, लेकिन इसकी आवाज काफी सेंसुअस (sensuous) है. कौन है ये महिला, जिसके इन क्रिंज रील्स में पूछे जाने वाले सवालों से आजकल लड़कों का जीना मुहाल हो गया है? लड़के इनके फूहड़ सवालों से भागते फिर रहे हैं, इर्रिटेट हो रहे हैं? आलम ये है कि अब तो इसे चड्ढी लेडी (Chaddi lady) का नाम दे दिया गया है और अब तक ना जाने कितने मीम्स, फिल्म, सीरियल्स के सीन्स को एडिट करके भी रील्स इस पर बन चुके हैं.

कौन है ये चड्ढी लेडी?
दरअसल, ये चड्ढी लेडी ओड़िशा की रहने वाली है, जिसका नाम है कमलिनी महंत (Kamaling Mahanta). ये इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के सेंसुअल कंटेंट अपलोड करती है, जिससे ये खूब वायरल होती है. इंस्टाग्राम पर इसके लाखों फॉलोअर्स भी हैं. इस महिला के दो इंस्टाग्राम अकाउंट हैं. एक कमलिनी08 (Kamalini08) और दूसरा अकाउंट कमलिनी1843 के नाम से है. इसका मेन अकाउंट कमलिनी08 है, जिसमें आपको सिर्फ वल्गर और सेंसुअल सवालों वाले कंटेंट दिखेंगे. इस अकाउंट पर 1 मिलियन (10 लाख) फॉलोअर्स हैं. दूसरे अकाउंट पर 8 हजार प्लस फॉलोअर्स हैं. इसका सोशल मीडिया बायो देखकर लगता है कि ये एक सेल्फ पोर्ट्रेट फोटोग्राफर है. ओडिशा के क्योंझरगढ़ (Keonjhargarh) इलाके की रहने वाली है. ऑनलाइन इंफ्लूएंसर बनने से पहले ये अपनी कॉलेज लेवल की शिक्षा पूरी कर चुकी है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment