Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

1993 की फिल्म ‘आंखें’ में गोविंदा, चंकी पांडे और एक बंदर ने अहम भूमिका निभाई थी. डेविड धवन निर्देशित इस फिल्म ने कमाई का रिकॉर्ड बनाया था.

सुपरस्टार से ज्यादा थी बंदर की फीस, सेट पर लेकर घूमता 6-6 असिस्टेंट, एक्टर के साथ किया था हैरान करने वाला कांड

फिल्म के एक सीन में बंदर

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘आंखें’ में बंदर ने लूटी लाइमलाइट.
  • गोविंदा और चंकी पांडे की जोड़ी को पसंद किया गया.
  • ‘आंखें’ ने 1993 में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया.

अक्सर फिल्मों में सक्सेस का श्रेय जाता है उनके स्टार्स को. फिर जाता है डायरेक्टर और राइटर को. मगर एक बार फिल्म सारी लाइमलाइट लूटकर ले गया था एक बंदर. जी, सही सुना. एक बंदर. जो फिल्म में दो दो सुपरस्टार्स पर भारी पड़ा था. उसके सेट पर खूब नखरे भी होते थे. बंदर के लिए छह तो असिस्टेंट ही हुआ करते थे. मेकर्स को भी शूटिंग में खासा दिक्कत हुई थी. मगर मेहनत अंत में रंग लाई थी और वो मूवी ब्लॉकबस्टर बन गई थी. तो चलिए इस किस्से से रूबरू करवाते हैं.

ये किस्सा है साल 1993 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आंखें’ का. जिसका गाना तो आपने सुना होगा, बड़े कमाल का बंदर. इस फिल्म में लीड रोल में गोविंदा और चंकी पांडे नजर आए थे. दोनों की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आई थी.

‘आंखें’ के बारे में

आंखें फिल्म में चंकी पांडे और गोविंदा

‘आंखें’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट की थी तो अनीस बज्मी ने लिखा था तो पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में गोविंदा का डबल रोल था. वहीं रीतु शिवरी और शिल्पा शिरोडकर से लेकर कादर खान समते कई स्टार्स भी थे. ‘आंखें’ ने साल 1993 में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया था. फिर ये साल 1995 में तेलुगू में पोकीरी राजा के रूप में भी बनी थी.

चंकी पांडे ने बताया बंदर था उनसे भी बड़ा स्टार
एक बार टीवी शो में चंकी पांडे और गोविंदा साथ में नजर आए थे. तब चंकी पांडे ने ‘आंखें’ फिल्म का किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि ‘आंखें’ में गोविंदा और मेरे से बड़ा स्टार बंदर था. उसे 6 असिस्टेंट मिले थे. वो बंदर चेन्नई का था, उसे हिंदी नहीं आती थी. उसे जो भी दिशा निर्देष दिए जाते थे वो तमिल में ही दिए जाते थे. एक बार वो मेरे कंधे पर बैठ गया. उसे पेशाब आया था. सब तमिल में कुछ कुछ बोल रहे थे. मुझे समझ नहीं आया. इतने में मेरे कान में बंदर ने पेशाब कर दिया था.

दिव्या भारती ने ठुकरा दी थी फिल्म
‘आंखें’ को लेकर आईएमडीबी की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ये फिल्म पहले दिव्या भारती को मिली थी. उन्हें चंकी पांडे के अपोजिट काम करना था. लेकिन दिव्या गोविंदा के अपोजिट कास्ट होना चाहती थीं और मेकर्स नहीं माने. इसलिए उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

homeentertainment

सुपरस्टार से ज्यादा थी बंदर की फीस, सेट पर लेकर घूमता 6-6 असिस्टेंट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment