[ad_1]
Last Updated:
नींबू और जीरे का पानी सुबह खाली पेट पीने से पाचन, वजन घटाने, डिटॉक्सिफिकेशन और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है. ये ड्रिंक ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करता है. इसे नियमित रूप से पीने की सलाह दी जाती है.

हाइलाइट्स
- नींबू और जीरे का पानी पाचन सुधारता है.
- वजन घटाने में मदद करता है.
- इम्युनिटी बढ़ाता है.
सबसे पहले बात करते हैं पाचन तंत्र को मजबूत करने की. जीरा लंबे समय से आयुर्वेद में एक बेहतरीन डाइजेस्टिव एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता रहा है. इसमें मौजूद थाइमोक्विनोन और अन्य एंटीऑक्सीडेंट पेट की गैस, अपच, एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं. जब इसे नींबू के रस के साथ मिलाया जाता है, तो यह और भी ज्यादा असरदार बन जाता है. नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड शरीर के पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करता है, जिससे खाना जल्दी और अच्छी तरह से पचता है.
तीसरा बड़ा फायदा है डिटॉक्सिफिकेशन. नींबू और जीरे का पानी शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है. ये लिवर को भी डिटॉक्स करता है और खून को साफ रखने का काम करता है. रोज सुबह इसका सेवन करने से त्वचा पर निखार आता है, मुंहासों की समस्या कम होती है और शरीर की अंदरूनी सफाई बनी रहती है.
अंत में बात करें ब्लड शुगर को कंट्रोल करने की, तो यह ड्रिंक डायबिटीज के मरीजों के लिए भी काफी उपयोगी है. जीरा ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है और नींबू शरीर में इंसुलिन की कार्यक्षमता को सुधारता है. हालांकि किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है, खासकर अगर आप किसी मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे हों. इस तरह देखा जाए तो नींबू और जीरे का पानी न सिर्फ पेट और वजन के लिए फायदेमंद है, बल्कि पूरे शरीर को हेल्दी और एक्टिव बनाए रखने में भी कारगर है. इसे रोजाना सुबह खाली पेट पीने की आदत बनाएं और खुद फर्क महसूस करें.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
[ad_2]
Source link