Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Guava Leaves Benefits: अमरूद के पत्तों में औषधीय गुण होते हैं. इन पत्तों को खाली पेट चबाने से शरीर को कई जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं. ये पत्ते ओरल हेल्थ की समस्याओं को दूर करने में बेहद कारगर होते हैं. ये पत्ते …और पढ़ें

सुबह बासी मुंह चबाएं इस फल के पत्ते, सैकड़ों बीमारियों से मिलेगी राहत, आयुर्वेद में माना गया है वरदान

अमरूद के पत्ते चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर हो सकती है

हाइलाइट्स

  • रोज अमरूद के पत्ते चबाने से पेट साफ हो सकता है.
  • ये पत्ते ओरल हेल्थ और पाचन के लिए फायदेमंद हैं.
  • अमरूद के पत्ते रोज चबाने से वजन कम हो सकता है.

Amrood Ke Patte Khane Ke Fayde: अमरूद खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसके पत्ते भी दवा से कम नहीं होते हैं. अमरूद के पत्ते चबाने से शरीर को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं. आयुर्वेद में अमरूद के पत्तों को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है और इसका सेवन करने से कई समस्याओं से राहत मिल सकती है. आयुर्वेद में अमरूद के पत्तों को ओरल हेल्थ और पेट के लिए वरदान माना गया है. इन पत्तों को चबाने भर से सेहत को इतने फायदे मिल सकते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते हैं.

आयुर्वेद के एक्सपर्ट बताते हैं कि सुबह बासी मुंह अमरूद के पत्ते चबाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपका पेट साफ करता है और पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाता है. अमरूद के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पेट की समस्याओं जैसे गैस, अपच और कब्ज से राहत दिलाने में मदद करते हैं. ये पत्तियां आंतों की सफाई करती हैं और पाचन तंत्र को मजबूत बनाती हैं.

अमरूद के पत्तों में मौजूद टैनिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मुंह के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. इन पत्तों को चबाने से मुंह में बैक्टीरिया का स्तर कम होता है, जिससे मसूड़ों की सूजन और मुंह के छालों जैसी समस्याओं से बचाव होता है. ये पत्ते सांस की दुर्गंध को भी दूर करने में सहायक होते हैं. अमरूद के पत्तों में प्रचुर मात्रा में विटामिन C और अन्य एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करते हैं. सुबह बासी मुंह इन पत्तों को चबाने से शरीर में मौजूद हानिकारक तत्व बाहर निकलते हैं और खून की सफाई होती है.

जानकारों की मानें तो अमरूद के पत्तों का सेवन त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. इनमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन C त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं. यह प्राकृतिक रूप से त्वचा की चमक को बढ़ाता है और मुंहासों को भी ठीक करने में मदद करता है. ये पत्ते शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालकर त्वचा हेल्दी रखते हैं. अमरूद के पत्तों का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभकारी हो सकता है. इन पत्तों में ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर में इंसुलिन के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है.

अमरूद के पत्तों में उपस्थित फ्लेवोनॉइड्स और अन्य पोषक तत्व शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं, जो वजन घटाने में मदद कर सकते हैं. सुबह बासी मुंह अमरूद के पत्ते चबाने से शरीर में जमी चर्बी कम होने लगती है, जिससे वजन नियंत्रित रहता है. इसके अलावा अमरूद के पत्तों का सेवन भूख को नियंत्रित करने में भी मदद करता है, जिससे अधिक खाने की आदतों से बचा जा सकता है. अमरूद के पत्तों का सेवन अपनी सेहत को सुधारने का एक आसान और प्राकृतिक तरीका है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

सुबह बासी मुंह चबाएं इस फल के पत्ते, सैकड़ों बीमारियों से मिलेगी राहत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment