Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Looteri Dulhan Viral News: शादी जन्मों का बंधन माना जाता है, लेकिन जब इरादा नेक न हो, तो इंसान हर चीज को एक मौके की तरह भुनानाे में लग जाता है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एक दुल्हनिया ने भी कुछ ऐसा ही किया है, ज…और पढ़ें

सुबह शादी और शाम को…, सुहागरात के दिन ‘विषकन्‍या’ बनी दुल्हन, दूल्हे के उड़े होश, रिश्तेदारों में मची खलबली

अलीगढ़ में दूल्हे के साथ पहली रात में कर दिया कांड.

हाइलाइट्स

  • दुल्हन ने शादी की रात ससुराल वालों को बेहोश किया.
  • दुल्हन और दोस्तों ने गहने-नगदी लूटकर फरार हो गए.
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

अलीगढ़: हर शख्स शादी ब्याह का सपना देखता है. सोचता है कि एक बार शादी हो जाएगी तो वह अपना पूरा जीवन सुकून से बिताएगा. मगर, जल्दी-जल्दी में किया गया काम, शैतान का होता है. शादी के मामले में एक छोटी-सी गलती कितनी भी भारी पड़ सकती है. ऐसा एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई भौचक्का रह जा रहा है. हंसी खुशी बारात विदा होकर अपने घर आई पहली रात में ही दुल्हन में ऐसा कांड कर दिया कि घरवालों के होश उड़ गए, जब तक घरवालों को होश आता, तब तक काफी देर हो चुकी थी. अब लड़के वाले थाने के चक्कर काट रहे हैं.

कभी नहीं भूलेगा दूल्हा
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में विधि-विधान से शादी संपन्न हुई. बराती और घराती सभी खुश थे. परंपरा के अनुसार बारात भी विदा हुई. ससुराल में बहू का जोरदार स्वागत किया गया. मगर, रात में फिर कुछ ऐसा हुआ, जो दूल्हा कभी जिंदगी में भुला नहीं सकेगा. शादी की पहली ही रात ही दुल्हन ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर ससुराल के सभी सदस्यों को पिला दिया. इससे थोड़ी देर में सभी बेहोश हो गए.

संत प्रेमानंद ने IIT BABA का किया पर्दाफाश, बोले- ‘माल छानने के लिए…’, वीडियो हो गया वायरल

कीमती गहने और नगदी…
बताया जाता है नव नवेली दुल्हन ने अपने दोस्तों को बुला लिया, जिनके साथ मिलकर कीमती गहने और नगदी लूट ले गई. बेहोशी टूटने के बाद घर वालों ने जब घर की स्थिति देखी तो कोहराम मच गया. ससुराल वालों ने थाना पहुंचकर दुल्हन की शिकायत की. पुलिस ने जांच में जुट गई है.

बसौली गांव का मामला
आपको बता दें, पूरा मामला अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना क्षेत्र के बसौली गांव का है. जहां 28 फरवरी को रेवती प्रसाद ने अपने बेटे गुलवीर की शादी सीमा नाम की एक लड़की के साथ की थी. लड़की सीमा लखीमपुर खीरी की बताई गई थी. लड़के के परिवार वाले एक बिचौलिए के माध्यम से लड़की के परिवार के संपर्क में आए थे.

homeuttar-pradesh

शादी की पहली रात ही ‘विषकन्‍या’ बनी दुल्हन, दूल्हे के उड़े होश, फिर…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment