Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दूध आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है. लेकिन ज्यादातर लोग बिना सोचे-समझे किसी भी समय दूध पी लेते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सही समय पर दूध पीने से आप दूध के हेल्थ बेनिफिट्स को कई गुना …और पढ़ें

सुबह, शाम या फिर रात, दूध पीने का सबसे ज्यादा सही समय क्या है? जानें कैसे मिलें सबसे ज्यादा फायदे

दूध पीने का सबसे सही समय, आयुर्वेद के मुताबिक अपनी सेहत को दमदार बनाए रखने के लिए सही समय पर खान-पान करना बेहद जरूरी है. दूध आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है. लेकिन ज्यादातर लोग बिना सोचे-समझे किसी भी समय दूध पी लेते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सही समय पर दूध पीने से आप दूध के हेल्थ बेनिफिट्स को कई गुना बढ़ा सकते हैं. कुछ दिनों तक सही समय पर दूध को अपनी डेली डाइट में शामिल कीजिए और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखिए.

क्या कहता है आयुर्वेद?
आयुर्वेद के मुताबिक छोटे बच्चों के लिए सुबह-सुबह दूध पीना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. वहीं, बड़ों को रात में सोने से पहले दूध पीना चाहिए. रात में दूध पीकर सोने से आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को काफी हद तक सुधारा जा सकता है. इसके अलावा सोने से पहले दूध पीने से आपकी नींद की क्वालिटी को भी इम्प्रूव किया जा सकता है. रात में दूध को गुनगुना या फिर गर्म करके पीना चाहिए जबकि दिन में किसी भी तरह से दूध पिया जा सकता है.

एक दिन में कितने कप दूध पीना चाहिए?
किसी भी चीज की अति सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. अगर आप जरूरत से ज्यादा दूध पीने लग जाएंगे तो आपकी सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है. इसलिए एक दिन में 2-3 कप से ज्यादा दूध नहीं पीना चाहिए. अगर आप फुल-क्रीम दूध पीते हैं, तो 2 कप से ज्यादा दूध पीने की वजह से आप मोटापे की चपेट में भी आ सकते हैं.

मिलेंगे फायदे ही फायदे
दूध में पाए जाने वाले तमाम पौष्टिक तत्व आपकी बोन हेल्थ को मजबूत बनाए रखने में मददगार साबित हो सकते हैं. दूध की मदद से आप अपनी इम्यूनिटी को सुधार सकते हैं यानी बार-बार बीमार पड़ने से बचने के लिए भी दूध पीने की सलाह दी जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि दूध में प्रोटीन, विटामिन बी12, फॉस्फोरस, कैल्शियम और विटामिन डी जैसे तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है.

homelifestyle

सुबह, शाम या फिर रात, दूध पीने का सबसे ज्यादा सही समय क्या है

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment