Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Fake Inspector arrested by Vrindawan Police : वृंदावन पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो लग्जरी अपार्टमेंट में रहता था. सुबह-सुबह वर्दी पहनकर निकलता था. आरोपी यूपी पुलिस की 3 स्टार लगी वर्दी, बेल्ट और लाल जूते…और पढ़ें

सुबह-सुबह पहन लेता था पुलिस की वर्दी, पूरे दिन करता था वसूली, कर ली इतनी कमाई, प्रॉपर्टी देख उड़े होश

वृंदावन में पुलिस ने रुक्मणी विहार गोल चक्कर के पास से फर्जी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार…

हाइलाइट्स

  • वृंदावन में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार.
  • आरोपी सचिन शर्मा पुलिस वर्दी पहनकर धन उगाही करता था.
  • आरोपी आलीशान अपार्टमेंट और गेस्ट हाउस में रहता था.

मथुरा. वृंदावन में रुक्मणी विहार गोल चक्कर के पास से यूपी पुलिस के फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 3 स्टार लगी पुलिस की वर्दी, जूते, बेल्ट, मोनोग्राम बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले के जांच कर रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर काफी समय से नगर में घूम रहे एक व्यक्ति की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर की गई थी. एसआई धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशन में मामले की जांच कर रहे ओमैक्स चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर रूकमणि विहार गोल चक्कर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बताया गया कि आरोपी यूपी पुलिस की 3 स्टार लगी वर्दी, बेल्ट और लाल जूते पहनकर घूम रहा था. कुछ लोगों के साथ ठगी करने की चर्चाएं भी तेजी से फैल रही हैं. हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच में ठगी करने का मामला प्रकाश में नही आया है. मामले में सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने आरोपी सचिन शर्मा पुत्र कांति शर्मा निवासी ए टॉवर ओमैक्स इटर्निटी मूल निवासी बमोरा थाना खैर अलीगढ़ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराया है.

15 साल से स्कूल नहीं गया टीचर, हर महीने खाते में आती रही सैलरी, कर रखा था ऐसा जुगाड़

आलीशान अपार्टमेंट में रहता था आरोपी
आरोपी सचिन वृंदावन की ओमेक्स सोसाइटी के आलीशान अपार्टमेंट फुल मून में रहता था. आरोपी है कि वह वर्दी पहनकर लोगों को धमकाता था और धन उगाही करता था. पत्नी और बेटी भी सचिन के साथ रहते थे.

टीचर के साथ होटल पहुंची स्टूडेंट, शाम तक नहीं निकली बाहर, दरवाजा खोलते ही हलक में अटकी सांस

खुद का गेस्ट हाउस बनवाया
आरोपी ने रुक्मिणी बिहार इलाके में अपना खुद का एक गेस्ट हाउस भी बना लिया था. गेस्ट हाउस बनाने के दौरान भी कई लोगों ने समान के रुपये न देने का आरोप लगाया था.

सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया, ‘आज वृंदावन पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर रूकमणि विहार क्षेत्र से एक आरोपी सचिन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी का एक गेस्ट हाउस है. आरोपी पिछले करीब 6 साल से वृन्दावन में रह रहा था. पिछले करीब एक साल से लोगों में रौब गांठने के लिए पुलिस की वर्दी पहन कर घूमता था. ‘

homeuttar-pradesh

सुबह-सुबह पहन लेता था पुलिस की वर्दी, पूरे दिन करता था वसूली, कर ली इतनी कमाई

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment