Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान मौत मामला फिर एक बार सुर्खियों में है. सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की दायर याचिका में आदित्य ठाकरे की गिरफ्तार…और पढ़ें

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: मुंबई HC में अहम सुनवाई, क्या सच सामने आएगा?

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत केस में याचिका पर बम्बई हाईकोर्ट में सुनवाई.
  • याचिका में शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग.
  • सुशांत सिंह के पिता केके सिंह को अब सच सामने आने की उम्मीद.

मुंबई/पटना. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज से मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो रही है. इस मामले में 2023 में सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने अध्यक्ष राशिद खान पठान ने याचिका दर्ज की थी. याचिका में केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई (CBI) से इस केस के संबंध में शिवसेना उद्धव ठाकरे (UBT)के विधायक आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने का आग्रह किया गया है. बता दें कि हाल में ही सुशांत सिंह राजपूत ने पटना में मीडिया से बात करते हुए इस मामले में न्याय की उम्मीद जताई थी.

बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई थी. तब इस मामले में बॉलिवुड के कई नामचीन लोगों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता को लेकर काफी चर्चा रही थी. हालांकि, इस मामले को बाद में आत्महत्या बताया गया था. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और उनके परिजनों का कहना था कि सुशांत सिंह राजपूत कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकता है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में भी मुंबई हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. याचिका में अदालत से CBI को एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे का नाम
सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में वर्ष 2023 में सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने अध्यक्ष राशिद खान पठान ने याचिका डाली थी. इसके बाद तत्कालीन गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच को आगे बढ़वाया था. दरअसल, राशिद खान की याचिका में सीबीआई से इन मामलों के संबंध में शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने का आग्रह किया गया है. याचिका में सीबीआई को एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लइे निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है.

कम समय में सुशांत ने बना ली थी बड़ी पहचान, क्या मौत का सच सामने आएगा?
बता दें कि बिहार के प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कम समय में ही भारतीय सिनेमा जगत में अपनी बड़ी पहचान बना ली थी. लेकिन, 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया गया था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों ने जब दबाव बनाया तो इस मामले की जांच सीबीाई को सौंपा गया. हालांकि, सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट में मौत की असल वजह आत्महत्या ही बताया गया. लेकिन, इस मामले में फिर से सुनवाई हो रही है और पिता केके सिंह ने न्याय की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि यह ऐसा घाव है, जो कभी भर नहीं सकता, लेकिन दोषी का चेहरा सामने आएगा, तो थोड़ी राहत मिलेगी.

homenation

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: मुंबई HC में अहम सुनवाई, क्या सच सामने आएगा?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment