Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आगरा के रहने वाले सचिन की 4 जुलाई को शादी कविता नाम की लड़की के साथ हुई थी. शादी के 15 दिन बाद उसकी पत्नी कविता ने सोने से पहले घर के सभी लोगों को नशीली दवा मिलाकर दूध पिलाया. फिर ऐसा कांड किया कि सबके होश उड़ …और पढ़ें

सुहागरात के बाद, पत्नी बोली- रुको मैं आ रही, फिर ले आई दूध, पीते ही पति का बदला मूड, सुबह पता चला…सुहागरात की रात भागी दुल्हन (image credit-canva)

हाइलाइट्स

  • सुहागरात के बाद भागी दुल्हन
  • पति करता रह गया इंतजार
  • अपने साथ ले गई- गहने, जेवर और पैसे
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबके पसीने छुटा दिए. एक आम आदमी जिसने बड़े सपनों और उम्मीदों के साथ शादी रचाई थी. शादी के बाद सुहागरात की भी बड़ी तैयारियां कर रखी थी. घर वालों ने दुल्हन का बहुत बढ़िया स्वागत भी किया. सब कुछ बढ़िया था शादी के सुहागरात भी हो गई. शादी के करीब 12-15 दिन बाद दुल्हन दूल्हे से बोली रुको मैं आ रही हूं. फिर एक गिलास में दूध ले आई और उसे पिला दिया. इसके बाद दुल्हन ने घर के सभी लोगों को दूध में कुछ मिलाकर पिलाया. इसके बाद ऐसा कांड कर गई कि सबके होश उड़ गए. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, मामला यूपी के आगरा का है. यहां के रहने वाले सचिन की 4 जुलाई को शादी कविता नाम की लड़की के साथ हुई थी. शादी के 15 दिन बाद उसकी पत्नी कविता ने सोने से पहले घर के सभी लोगों को नशीली दवा मिलाकर दूध पिलाया. फिर घर से सोने चांदी के ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गई. सुबह जब घर के सभी लोग उठे तो दुल्हन घर पर नहीं मिली. जब चेक किया गया तो पता चला की घर के पैसे और सारे गहने गायब हैं. यह देख सबके होश उड़ गए.

दुल्हन लेकर आई दूध, और…
फिर क्या था घर के सभी लोग पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचे और आप बीती सुनाई. थानाध्यक्ष डीपी तिवारी ने बताया यह गिरोह लूट के लिए ही युवती की शादी करता है. इसके बाद मौका पाकर घर से नकदी, ज्वेलरी लूटकर फरार हो जाते हैं. गैंग के सदस्य इसमें सहयोग करते हैं. शमशाबाद गांव के सचिन के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी.

दूल्हे का दिल टूटा, तो पहुंच गया…
थाना अध्यक्ष शमशाबाद टीपी तिवारी ने बताया कि 22 जुलाई को तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई. बुधवार को धिमश्री के पास चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें लुटेरी दुल्हन कविता भी शामिल है. दो लोग ओम प्रकाश पुत्र शिवलाल और राजेंद्र पुत्र मंसाराम फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

homecrime

सुहागरात के बाद, पत्नी बोली- रुको मैं आ रही, फिर ले आई दूध, सुबह पता चला…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment