[ad_1]
Last Updated:
Barwani Luteri Dulhan: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक दुल्हन ने सुहागरात से पहले ही दूल्हे के सारे अरमान तोड़ दिए. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

सांकेतिक तस्वीर
दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले का है. यहां के रहने वाले नान सिंह की शादी नहीं हो रही थी. इस बात को लेकर दूल्हे का बड़ा भाई वेस्ता कलेश बहुत परेशान था. एक दिन वेस्ता कलेश दलाल कैलाश चौहान से मिला. कैलाश ने उसे उसके छोटे भाई नान सिंह की शादी के लिए एक लड़की बताई थी. ये लड़की उसने तब बताई थी जब वो गुजरात में मजदूरी करता था. ये लड़की कोई और नहीं बल्कि आसमा ही थी. इसके बाद नान सिंह का आसमां के साथ आदिवासी रीति-रिवाज से विवाह हुआ.
शादी के तत्काल बाद उन्होंने किसी सामान के भूल जाने की बात कही और सामान लेने जाने के बहाने आरोपी फरार हो गए थे. इस शादी में आसमां का पति रामदास ही उसका भाई बना था और विदाई के समय रो रहा था. जबकि इलाम सिंह ने पिता की भूमिका निभाई थी. इस शादी के लिए हीरालाल ने अपना घर उपलब्ध कराया था.
असली पति बना भाई…
अब पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने के मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी किया है. इसमें महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आसमा, रामदास, कैलाश चौहान, इस्लाम सिंह बर्डे और हीरालाल बर्डे है. आसमां और रामदास पति-पत्नी हैं. जिसने आसमा के भाई का रोल निभाया था और उसने अपने सामने आसमां की शादी नान सिंह से कराई थी.
पुलिस ने बताया कि यह गैंग कम समय में अधिक पैसा कमाने की चाहत में बनाया गया. पुलिस ने संभावना जताई है कि गैंग ने और भी कई लोगों को ठगा है.
[ad_2]
Source link