Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Varanasi Latest News: सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने दूल्हे को झटका दिया. दूल्हा रातभर रोता रहा. सुबह जब वह उठा तो परेशानी जान पूरे परिवार की टेंशन बढ़ गई. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

सुहागरात से पहले खुला दुल्हन का राज, रो-रोकर दूल्हे ने गुजारी रात, सुबह बोला- ‘मेरी पत्नी…’

जयमाला के समय की दूल्हा-दुल्हान की तस्वीर.

वाराणसी. शादी के बाद सुहागरात का सपना देख रहे दूल्हे का अरमान अधूरा रह गया. सात फेरे के बाद विदाई का इंतजार कर रहे दूल्हे की दुल्हन अपने भाई के साथ भाग गई. काफी देर तक जब दुल्हन नहीं लौटी तो दूल्हे के बाप ने हंगामा मचा दिया. यह मामला यूपी में वाराणसी का है. जहां जिला भदोही के रतना गांव के निवासी इंद्रजीत कहार के बेटे की सि शादी सिद्धार्थ कुमार की शादी बड़ागांव के हसनपुर निवासी कृपाशंकर की बेटी से तय हुई थी. 6 मार्च को धूमधाम से दुल्हन के दरवाजे बारात पहुंची. जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिये और फिर विदाई की तैयारियां शुरू हो गईं. लेकिन तभी दुल्हन जेवर-सोना समेत फरार हो गई.

उदाद मन से दूल्हा 6 घंटे तक दुल्हन का इंतजार करता रहा और रोते-रोते सो गया. सुबह जब आंख खुली तो तो देखा अभी भी दुल्हन वापस नहीं आई है. जिसके बाद उसने अपने भाई से कहा कि मेरी पत्नी मुझे धोखा दे गई. बेटे को रोता देख बाप ने बारातियों के हाथ जोड़कर वापस भेज दिया और कुछ रिश्तेदारों के साथ नई-नवेली बहु को खोजना शुरू किया. जब दूल्हे का भाई दुल्हन को खोजने उसके घर गया, तो वहां भी वह नहीं मिली. खोजते समय उसे कुछ लोग मिले जिन्होंने बताया कि लड़की को उन्होंने सुबह-सुबह अपने भाई के साथ बाइक से जाते हुए देखा था.

रेलवे स्टेशन पर बैठा था शख्स, बिना बात तलाशी करने लगी GRP, नाम सुनते ही भागे अफसर

मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को आना पड़ा. दूल्हा पक्ष की तरफ से आरोप है कि दुल्हन को श्रृंगार और खानदानी जेवरात मंडप पर पहनाए थे. लड़के के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 4 बजे के आसपास मंडप की रस्में पूरी हुई और विदाई के लिए आठ बजे का समय तय हुआ, लेकिन उससे पहले दुल्हन जेवरात समेत फरार हो गई. कई घंटे पंचायत के बाद दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले गई.

खाटू श्याम मंदिर का युवक ने बताया काला सच, बोला- ‘यहां महिलाओं के साथ…’, जान नहीं होगा यकीन

दूल्हे के पिता ने दुल्हन, उसके भाई और पिता के नाम शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूल्हे के पिता ने बताया कि शादी के लिए 6 मार्च की तारीख तय हुई थी. गुरुवार की शाम धूमधाम से बारात लेकर वाराणसी पहुंचे. पूरे बारात का भव्य स्वागत किया गया. बेटे की शादी में पूरा परिवार बहुत खुश था, लेकिन दुल्हन ने सारी खुशियों पर पानी फेर दिया.

homeuttar-pradesh

सुहागरात से पहले खुला दुल्हन का राज, रो-रोकर दूल्हे ने गुजारी रात

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment