Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शाहरुख खान ने बेटी सुहाना खान की नई फोटो पर अनोखा रिएक्शन दिया है, जिसने सुपरस्टार के फैंस का ध्यान खींचा है. बेटी सुहाना खान ने भी शाहरुख के कमेंट का क्यूट जवाब दिया है. फोटो एक ऐड शूट का है.

सुहाना खान की नई फोटो पर शाहरुख खान का अनूठा कमेंट, बेटी ने दिया क्यूट जवाब, वायरल हुई PHOTO

सुहाना खान अगली बार फिल्म ‘किंग’ में पिता शाहरुख के साथ नजर आएंगी. (फोटो साभार: Instagram@suhanakhan2)

हाइलाइट्स

  • शाहरुख ने सुहाना की फोटो पर अनूठा कमेंट किया.
  • सुहाना ने शाहरुख के कमेंट का क्यूट जवाब दिया.
  • सुहाना ने ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग करियर शुरू किया.

नई दिल्ली: शाहरुख खान भले ही ऑनलाइन सबसे ज्यादा एक्टिव सेलेब्रिटी न हों, लेकिन अपने बच्चों की बात आते ही वो हमेशा मौजूद रहते हैं. उन्होंने हाल में अपनी बेटी सुहाना खान के एडिडास इंडिया के साथ नए समझौते पर रिएक्शन देकर फैंस को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया.

सुहाना ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर कुछ स्टाइलिश नई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो ट्रेंडी एथलीजर वियर में एथलेटिक पोज देती नजर आ रही हैं. पोस्ट ने तुरंत ध्यान खींचा – न सिर्फ विजुअल्स के लिए, बल्कि एक खास कमेंट के लिए भी. शाहरुख खान ने पोस्ट के नीचे लिखा, ‘बहुत अच्छी लग रही हो!’ उनकी बेटी ने भी उतने ही प्यार से जवाब दिया, ‘लव यू.’

‘द आर्चीज’ से किया था डेब्यू
सुहाना ने दिसंबर 2023 में नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था. इस फिल्म में खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, डॉट, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी थे. सुहाना अगली बार अपने पिता के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी. इस प्रोजेक्ट का निर्देशन पहले सुजॉय घोष कर रहे थे, लेकिन अब इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

(फोटो साभार: Instagram@suhanakhan2)

जब शाहरुख खान ने की फैंस से खास अपील
शाहरुख खान ने साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स के ‘नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स’ शोकेस में अपने बेटे आर्यन खान का सपोर्ट किया था जो अपनी डेब्यू सीरीज ‘द बीए**डीएस ऑफ बॉलीवुड’ से निर्देशन में कदम रख रहे हैं. मंच पर एक्टर ने फैंस और दर्शकों से एक इमोशनल अपील की. उन्होंने कहा, ‘गुजारिश और बहुत दिल से मैं चाहूंगा कि मेरे बेटे जो अपना पहला कदम रख रहे हैं निर्देशन में, मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन रही है, उन सबको भी 50 प्रतिशत प्यार भी अगर ये दुनिया दे दे, जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा.’

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

सुहाना खान की नई फोटो पर शाहरुख खान का अनूठा कमेंट, बेटी ने दिया क्यूट जवाब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment