Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बेल हमारे सूख कर न गिरें इसके लिए न्यूट्रियंट की मात्रा को बढ़ाना होगा. इसके लिए प्रति 3 माह में 1 किलो एनपीके, 250 ग्राम जैविक और बोरेक्स लेकर इन तीनों को मिट्टी में अच्छे से मिलाएंगे. इन तीनों के मिश्रण को पे…और पढ़ें

X

सूख कर गिर रहे हैं पेड़ों से बेल, तो इन दवाओं का करें छिड़काव

सूख कर खराब हुए बेल 

हाइलाइट्स

  • बेल के पेड़ों में न्यूट्रिशन की कमी से फल सूख कर गिर रहे हैं.
  • प्रति 3 माह में 1 किलो एनपीके, 250 ग्राम जैविक और बोरेक्स मिलाएं.
  • थाला विधि से सिंचाई कर न्यूट्रिशन की कमी पूरी करें.

एक तरफ जहां बेल की पत्तियों का धार्मिक रूप से महत्व है. वहीं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी बेल अधिक फायदेमंद होता है. गर्मी के मौसम में बेल का जूस लोग खूब चाव से पीते हैं, क्योंकि यह शरीर को ठंडक प्रदान करता है. वहीं इस बार गर्मी मार्च महीने से ही शुरू हो जाने के कारण बेल के फलों में कीड़े लगने से सूख कर गिरने की समस्या तेजी से आ रही है. अगर आपके पेड़ों में भी इस तरह की समस्या पनप रही है, तो यह आपके लिए चिंता का विषय है, क्योंकि गर्मी के मौसम में बेल का सूख कर गिरना आपको घाटे की तरफ बढ़ा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बेल को किस तरह सुरक्षित रखा जाए..

इसलिए गिर जा रहा है बेल 

कमला नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एंड सोशल साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर हॉर्टिकल्चर डॉक्टर अंशुमान सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि गर्मी की शुरुआत में ही बेल का सुख कर गिर जाना इस बात को दर्शाता है कि जहां पर बेल के पेड़ लगाए गए हैं वहां न्यूट्रिशन की कमी है. अगर पोषक तत्वों की भरपाई कर दी जाए, तो बेल को सूख कर गिरने से बचाया जा सकता है.

करें यह उपाय, नहीं सूखेंगे बेल 

बेल हमारे सूख कर न गिरें इसके लिए पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ाना होगा. इसके लिए प्रति 3 माह में 1 किलो एनपीके, 250 ग्राम जैविक और बोरेक्स लेकर इन तीनों को मिट्टी में अच्छे से मिलाएं. इन तीनों के मिश्रण को पेड़ की जड़ के पास रख देंगे और इसमें थाला विधि से सिंचाई करेंगे, ताकि न्यूट्रिशन की कमी की भरपाई पूरी हो सके.

इस बात का जरूर रखें ध्यान 

डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि हमें सिंचाई पर ध्यान देना चाहिए, ताकि पेड़ में नमी की मात्रा बनी रहे. इससे पेड़ को नुकसान नहीं होगा और फल सूख कर नहीं गिरेंगे.

homeagriculture

सूख कर गिर रहे हैं पेड़ों से बेल, तो इन दवाओं का करें छिड़काव

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment