[ad_1]
Last Updated:
Sultanpur Latest News : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे वेलंभी मजरे में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 20 साल पहले गायब हुआ युवक रविवार को अचानक घर लौट आया. युवक बचपन से ही…और पढ़ें

UP Latest News : सुल्तानपुर के हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे वेलंभी मजरे में 20 साल पहले गायब हुआ युवक रविवार को अचानक घर लौट आया.
सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक अजीब घटना सामने आई है. हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे वेलंभी मजरे में 20 साल पहले गायब हुआ युवक रविवार को अचानक घर लौट आया. रिंकू यादव नाम का यह युवक बचपन से ही गुजरात के सूरत में अपने भाई धर्मराज यादव के साथ काम करता था. 20 साल पहले सूरत से घर आया था. किसी बात पर नाराज होकर घर से निकला और फिर लौटकर नहीं आया. परिवार ने उसे मृत मान लिया था. रिंकू ने बताया कि उसे उत्तराखंड के नैनीताल में किसी के घर पर रखा गया था. वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा था. कुछ दिन पहले वह किसी तरह वहां से निकला. स्थानीय लोगों ने उसे लखनऊ जाने वाली बस में बैठा दिया.
लखनऊ पहुंचने के बाद पैसे न होने की वजह से उसने पांच दिन पैदल चलकर हलियापुर का सफर तय किया. छठे दिन जब वह बाबागंज चौराहे पर पहुंचा, तो उसे सब कुछ बदला-बदला लगा. वहां मौजूद अनिल सिंह को पहचानने के बाद उसे यकीन हुआ कि वह अपने गांव पहुंच गया है. रिंकू के पिता सियाराम यादव ने कहा कि उन्होंने बेटे के लौटने की उम्मीद छोड़ दी थी. ईश्वर की कृपा से उनका बेटा वापस आ गया है। रिंकू के घर लौटने की खबर सुनकर गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
महिला कांस्टेबल ने रचाई शादी, दूल्हे के साथ लौटी घर, अचानक हो गई उदास, SP ने भी किया सस्पेंड
रिंकू यादव दो भाई थे. इनके गायब होने के कुछ वर्षों बाद इनके भाई धर्म राज यादव की मौत हो चुकी है. परिवार में पिता सियाराम, तथा धर्मराज यादव के पुत्र-पुत्री तथा पत्नी मौजूद हैं. उन लोगों का कहना है कि चाचा के आ जाने से हमारे परिवार में ईश्वर की कृपा से वर्षों बाद खोई खुशियां लौट आई हैं. रिंकू यादव से उनके साथ बीते सुख-दुख के बारे में जानकारी करने की कोशिश की.
[ad_2]
Source link