Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर तथा अफगानिस्तान के राशिद खान और करीम जानत जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते ह…और पढ़ें

सूर्यवंशी के पास है एक हाथ से छक्का मारने का हुनर, वैभव का वीडियो हुआ वायरल

वैभव सूर्यवंशी पर पूर्व क्रिकेटर का खुलासा, एक हाथ से मार सकता है छक्का

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी ने 12 साल की उम्र में एक हाथ से छक्के लगाए.
  • सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आईपीएल का सबसे कम उम्र का शतकवीर बना.
  • सूर्यवंशी ने ईशांत, सिराज, और ऑर्चर जैसे गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की.

नई दिल्ली. पूत के पांव पालने में नजर आने लगते है ये कहावत तो कई बार हमने आपने सुनी है पर कोई बच्चा 12 साल की उम्र में एक हाथ से छक्के लगाने लगे तो आपको भी यहीं लगेगा कि इस खिलाड़ी में कुछ खास प्रतिभा है. बात कर रहे है देश की नई सनसनी बन चुके वैभव सूर्यवंशी की.

12 साल की उम्र में सीधे अंडर 19 खेलने वाले सूर्यवंशी को जिन लोगों ने बचपन में खेलते देखा है और क्रिकेट की बारीक समझ रखते है उनका ये मानना है कि वैभव के राइट हैंड इतने कमाल तरीके से बैट के स्विंग को कंट्रोल करता है जिसकी वजह से वो सामने लंबे छक्के लगा पाते है.

बिना बॉटम हैंड के मार सकते है छक्के 

आम तौर पर जब हम किसी बिगहिटर की बात करते है तो उनके बैट पर बॉटम हैंड की ग्रिप की बात करते है पर वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी में सबसे निराली बात ये है कि वो बिना बॉटम हैंड के अपने दाएं हाथ यानि राइट हैंड का इस्तेमाल करते हुए बड़े शॉट्स लगा सकते है. पूर्व क्रिकेटर, कॉमेंट्रेटर और कोच सबा करीम जो बिहार से आते है उनका मानना है कि वैभव का बैट स्विंग कमाल का है और क्योंकि सालोंसाल सूर्यवंशी ने राइट हैंड से बैट को कंट्रोल किया है जिसकी वजह से अगर बॉटम हैंड बैट पर ना भी हो तो वो छक्के मार सकते है. बचपन में वैभव ने राइट हैंड से काफी ड्रिल्स भी किए जिसका फायदा उनको अब मिल रहा है.  सिराज पर लगाया गया 90 मीटर का छक्का इसका बड़ा उदाहरण है.  बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर तथा अफगानिस्तान के राशिद खान और करीम जानत जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 11 छक्के और सात चौके लगाए और राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ऑर्चर की पिटाई 

अपनी रप्तार से बल्लेबाजों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके ऑर्चर का एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है जिसमें वैभव सूर्यवंशी उनकी जमकर पिटाई कर रहे है . ये राजस्थान के नेट्स का वीडियो है जिसमें ऑर्चर वैभव को रोकने की हर संभव कोशिश कर रहे है पर वैभव अपने टॉप हैंड से बल्ले को कंट्रोल करते हुए उनकी गेंदबाजी के खिलाफ विकेट के सामने बड़े शाट्स खेलते नजर आ रहे है. ऑर्डर की एक बाउंसर उनके सिर के पास से जाती है पर वैभव अगली गेंद पर शानदार पुल शॉट खेल देते है. कुल मिलाकर एक बात तो साफ है कि ये 14 साल का बल्लेबाज बिना डरे चैंपियन की तरह बल्लेबाजी करता है.

बल्लेबाजी कोच ने भी उनकी तक्नीक को सराहा 

रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने वैभव सूर्यवंशी को विशेष प्रतिभा करार देते हुए कहा कि अगर वह खेल पर अपना ध्यान केंद्रित रखते हैं तो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं. सूर्यवंशी ने सोमवार को 38 गेंदों में 101 रन बनाकर 14 साल और 32 दिन की उम्र में आईपीएल के सबसे कम उम्र के शतकवीर बनने का रिकॉर्ड बनाया.राठौड़ ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा कि हम पिछले कुछ महीनों से इसे नेट पर देख रहे हैं, हमें पता था कि वह क्या करने में सक्षम है और वह कौन से शॉट खेल सकता है, लेकिन खचाखच भरे स्टेडियम में और इस तरह की स्थिति में वास्तव में अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ऐसा करना, यह वास्तव में विशेष था.विक्रम राठौड़ ने आगे कहा किवैभव एक विशेष प्रतिभा है और इसकी तकनीकी अच्छी है. हमने उसे पहली बार चार महीने पहले देखा था जब वह ट्रायल के लिए आया था। उस दिन से हमें पता था कि हमें कुछ खास मिला है और उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी है.

homecricket

सूर्यवंशी के पास है एक हाथ से छक्का मारने का हुनर, वैभव का वीडियो हुआ वायरल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment