[ad_1]
Last Updated:
सूर्या के 50वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म ‘करुप्पु’ का टीजर रिलीज हुआ. आरजे बालाजी निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में सूर्या वकील बने हैं. तृषा कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म दीपावली पर रिलीज होगी.

हाइलाइट्स
- सूर्या की फिल्म ‘करुप्पु’ का टीजर रिलीज हुआ.
- फिल्म में सूर्या वकील की भूमिका में हैं.
- फिल्म दीपावली पर रिलीज होगी.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या के 50वें जन्मदिन पर उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘करुप्पु’ का धमाकेदार टीजर निर्माताओं ने जारी कर दिया है. अपकमिंग फिल्म के टीजर में सूर्या जबरदस्त मारधाड़ करते नजर आए. एक बार फिर सूर्या ने अपना दमदार अंदाज दिखाया है जिसे देख फैंस की भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के बैनर तले तैयार इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशक आरजे बालाजी हैं. प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “सूर्या सर के इस खास दिन पर हम ‘करुप्पु’ का शानदार टीजर पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं.”
करुप्पु देवता की पूजा
टीजर की शुरुआत में ही हमें सूर्या के किरदार के बारे में कुछ अंदाजा मिल जाता है. टीजर में दिखाया गया है कि करुप्पु देवता की पूजा मिर्च के साथ की जा रही है. साथ ही एक आवाज सुनाई देती है, “यह कोई शांत देवता नहीं है जिनकी पूजा शांति से की जाए. अगर आप सच्ची श्रद्धा से मिर्च चढ़ाते हैं, तो यह तुरंत न्याय देने वाले उग्र देवता हैं.”
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link