[ad_1]

नई दिल्ली. सूर्या और ज्योतिका तमिल सिनेमा के नामी सितारों में से एक हैं. 2006 में शादी करने वाले इस कपल के दो बच्चे हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम दीया और छोटे बेटे का नाम देव है.

सूर्या और ज्योतिका की लव स्टोरी ‘पुवेल्लाम केट्टुपार’ के सेट पर शुरु हुई थे. इसके बाद दोनों ने कई फिल्में में साथ की. सूर्या और ज्योतिका अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद परिवार के लिए समय निकालने में कभी चूकते नहीं हैं.

चेन्नई में रहने वाले ये परिवार कुछ साल पहले बच्चों के साथ मुंबई शिफ्ट हो गया. अब उनके बच्चे वहीं के स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.

शादी के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने वाली ज्योतिका अब फिर से फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी दिखा रही हैं.

हाल ही में सूर्या अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल हुए. वहां मौजूद लोगों ने दिया और देव को देखकर कहा, ‘ये कितने बड़े हो गए हैं..’

सूर्या की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रेट्रो’ को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

इस बीच, सूर्या-ज्योतिका की बेटी दिया के 12वीं कक्षा की परीक्षा देने की खबर और उसकी मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

एक तस्वीर में दीया के नंबर तमिल – 96, अंग्रेजी – 97, गणित – 94, भौतिकी – 99, रसायन विज्ञान – 98, कंप्यूटर साइंस – 97, कुल मिलाकर 600 में से 581 दिखाए गए हैं. कई लोग इसे पुरानी तस्वीर बता रहे हैं.

कहा जा रहा है कि सूर्या-ज्योतिका अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए मुंबई में बस गए हैं. पिछले साल भी यह तस्वीर वायरल हुई थी.
[ad_2]
Source link