[ad_1]
Last Updated:
Karun Nair Comeback: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर धमाका करने वाले करुण नायर बड़ी जल्दी टीम इंडिया से बाहर हो गए. अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक जमाकर चयनकर्ताओं के सामने वापसी की दावेदारी पेश की है. विराट कोहली का…और पढ़ें
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया का दौरा भारतीय टीम के लिए बदलाव लाने वाला रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की हार टीम इंडिया के बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए करियर तबाह करने वाला साबित हो सकता है. दोनों ही इस दौरे पर रन बनाने में नाकाम रहे और इसकी वजह से टेस्ट टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ चुकी है. भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव की तैयारी चल रही है, खासकर बल्लेबाजी में 2024-25 सीजन में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद तो कुछ खिलाड़ियों पर तलवार लटक रही है.
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज गंवाई और फिर ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हुई. कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का भविष्य सवालों के घेरे में है. ये दोनों ही बैटर लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. जहां रोहित और विराट के रन नहीं बन रहे वहीं घरेलू क्रिकेट में करुण नायर दना दन शतक पर शतक जमा रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जमा चुके करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद करुण एक अप्रत्याशित दावेदार के रूप में उभरे हैं. नायर ने छह पारियों में 664 रन बनाए हैं जो लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है. उन्होंने लगातार चार शतक बनाए हैं जो 50 ओवर फॉर्मेट के इतिहास में संयुक्त रिकॉर्ड है.
ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले नायर की होगी वापसी?
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार नायर अब चयनकर्ताओं के रडार पर वापस आ गए हैं. बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी के दम पर 33 साल के नायर टीम में वापसी कर सकते हैं. इस खिलाड़ी ने आखिरी बार 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए खेला था. दिसंबर 2016 में नायर ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक बनाकर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बने. कुल मिलाकर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले और सात पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए.
New Delhi,Delhi
January 13, 2025, 14:43 IST
[ad_2]
Source link