Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Varun Dhawan on Sena Diwas: सेना दिवस के अवसर पर एक्टर वरुण धवन बुधवार को बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्होंने देश के असली नायकों को सलाम किया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर जवानों के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने दिल के जज्बात बयां किए.

सेना दिवस पर वरुण धवन पहुंचे बॉर्डर, ‘रियल हीरोज’ को किया सलाम, मुलाकात की दिखाई PHOTOS

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 26 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. (फोटो साभार: Instagram@varundvn)

हाइलाइट्स

  • वरुण धवन ने बॉर्डर पर सेना दिवस मनाया.
  • जवानों के साथ तस्वीरें शेयर करके उन्हें सलाम किया.
  • ‘बॉर्डर 2’ की तैयारी में जुटे हैं अभिनेता.

नई दिल्ली: वरुण धवन अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर काफी रोमांचित हैं. वे फैंस को अपनी जिंदगी की झलकियां दिखाते रहते हैं. वे सेना दिवस पर बॉर्डर पहुंच कर सैनिकों से मिले और उनके साथ की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘उनके साथ होने पर गर्व होता है.’ वे दो तस्वीरों में जवानों के साथ सेल्फी लेते और टैंक के पास खड़े सैनिकों के साथ पोज देते नजर आए.

एक्टर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस आर्मी डे पर भारत के असली नायकों का सम्मान. उनके साथ होने पर गर्व है. बॉर्डर 2 की तैयारी.’ सेना दिवस के अवसर पर जवानों के साथ समय बिताने वाले एक्टरों की लिस्ट में सनी देओल का भी नाम शामिल है. जवानों के साथ समय बिताने के साथ ही ‘तारा सिंह’ ने जवानों के साहस और बलिदान को सलाम किया. सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं. एक वीडियो में एक्टर और सैनिक ‘भारत माता की जय’ कहते हुए नजर आए. अन्य तस्वीरों में बॉलीवुड एक्टर सैनिकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और उनके साथ पंजा लड़ाते भी दिखाई दिए.

Varun Dhawan, sena diwas, Varun Dhawan Film, Varun Dhawan Border 2, Varun Dhawan Photos, वरुण धवन, वरुण धवन फिल्म, वरुण धवन बॉर्डर 2, वरुण धवन फोटोज

(फोटो साभार: Instagram@varundvn)

एक्टर ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम. भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं! हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस.’ एक्टर ने फैंस को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह अलाव के पास बैठे नजर आए थे.

‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन का खास रोल
सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ में एक्टर-गायक दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म निर्माताओं ने ‘बॉर्डर 2’ का टीजर हाल में जारी किया था. अनुराग सिंह के निर्देशन में तैयार ‘बॉर्डर 2’ लोंगेवाला की लड़ाई (1971) पर आधारित एक वॉर-ड्रामा है. ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की प्रोडक्शन टीम ने किया है. ‘बॉर्डर 2’ 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

homeentertainment

PHOTOS: सेना दिवस पर वरुण धवन पहुंचे बॉर्डर, ‘रियल हीरोज’ को किया सलाम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment