[ad_1]
Last Updated:
Indian Army Story: मेहनत, लगन और समर्पण के भाव से किए गए काम में सफलता जरूर मिलती है. ऐसे ही एक लड़के ने UPSC CDS की परीक्षा में 67वीं रैंक हासिल करके सफलता की नई कहानी लिख डाली हैं.

Indian Army CDS Story: UPSC सीडीएस की परीक्षा में 67वीं रैंक लाकर सेना में बनें अधिकारी
हाइलाइट्स
- CDS परीक्षा में 67वीं रैंक हासिल की.
- अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने.
- माता-पिता दोनों शिक्षक हैं.
Indian Army CDS Story: अगर आप लगन और समर्पण के साथ किसी भी काम को करते हैं, तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसके लिए आप किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जिन्होंने UPSC CDS की परीक्षा में 67वीं रैंक हासिल की हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर अब वह सेना में ऑफिसर बन गए हैं. जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं, उनका नाम मयंक राय (CDS Mayank Rai) है.
यूपीएससी सीडीएस में हासिल की 67वीं रैंक
UPSC CDS की परीक्षा में 67वीं रैंक हासिल करने वाले मयंक राय उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट के रायनगर चौड़ी के रहने वाले हैं. अब वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया है. मयंक की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से उनके गांव में खुशी और गर्व का माहौल है. वहीं लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं.
सैनिक स्कूल से पूरी की पढ़ाई
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने मयंक शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं. उन्होंने कक्षा 9वीं तक की प्रारंभिक शिक्षा होली विजडम स्कूल, लोहाघाट से प्राप्त की. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से पूरी की हैं. बाद में उन्होंने यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) की परीक्षा पास करके सेना में कमीशन प्राप्त किए हैं.
माता-पिता दोनों हैं शिक्षक
सेना में कमीशन प्राप्त करने वाले मयंक के पिता कमल राय एक शिक्षक हैं. वहीं उनकी मां रीता राय भी होली विजडम स्कूल में पढ़ाती हैं. उनके बड़े भाई गौरव राय अभी हाल ही में केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सीनियर ऑफिसर की नौकरी हासिल की हैं. इससे परिवार में दोहरी खुशी का माहौल है. उनकी यह सफलता न केवल उनके पर्सनल संघर्ष और मेहनत की कहानी है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा भी हैं.
ये भी पढ़ें…
NLSIU से लॉ ग्रेजुएट, यूपीएससी में हासिल की 5वीं रैंक, अब संभाल रहे हैं ये पद
IAS-IPS की तर्ज पर इनकम टैक्स-एक्साइज इंस्पेक्टर की परीक्षा, SSC ने किया UPSC वाला बदलाव, लाखों युवाओं पर असर!
[ad_2]
Source link