[ad_1]
07
![सैफ अली खान केस में आया नया ट्विस्ट, वकील ने पुलिस के उलट दिया बयान- ‘बांग्लादेश के नाम पर…’ सैफ अली खान केस में आया नया ट्विस्ट, वकील ने पुलिस के उलट दिया बयान- ‘बांग्लादेश के नाम पर…’](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/saif-ali-khan-3-2025-01-44d879973fc188fd8870a2c364d7cc9a.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
मामले में सरकारी वकील ने दलील दी कि आरोपी को पता था कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है, इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा. इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी. उसकी किसने मदद की, कौन उसे सपोर्ट कर रहा था, इसकी जांच की जानी है. आरोपी का ब्लड सैंपल लेना है, जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय उसके शरीर पर भी खून पड़ा होगा. हमें वह कपड़ा जब्त करना है ताकि उसे मैच किया जा सके. (फोटो साभार: Instagram@saifalikhanpataudiworld)
[ad_2]
Source link