[ad_1]
Last Updated:
Saif Ali Khan Upcoming Film: सैफ अली खान साल 2016 की मलयालम हिट ‘ओप्पम’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. मूवी के डायरेक्शन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली है. यह फिल्म इस साल के आखिर में फ्लोर पर जाएगी.

सैफ अली खान के हाथ लगी धांसू फिल्म.
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान हिंदी रीमेक ‘ओप्पम’ में नजर आएंगे.
- सैफ अली खान कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग लेंगे.
- फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. वह फिल्मों में अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं. अब खबर है कि सैफ अली खान साल 2016 की मलयालम हिट फिल्म ‘ओप्पम’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. काफी समय से चर्चा थी कि एक्टर और फिल्ममेकर प्रियदर्शन के बीच मोहनलाल की फिल्म का रीमेक बनाने की चर्चा चल रही थी. लेकिन अब बहुत जल्द फिल्म पर काम शुरू होगा.
पिछले हफ्ते मेकर्स ने एक ट्रेड मैगजीन में एक बड़ी घोषणा की, जिसमें बताया गया कि उन्होंने ‘ओप्पम’ को हिंदी में बनाने के लिए राइट्स ले लिए है. फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी.
फिल्म में सैफ का होगा जबरदस्त एक्शन
सैफ अली खान अपनी इस फिल्म में सिर्फ अपना पुराना अंदाज नहीं दिखाने वाले हैं. वह बिल्कुल नया करने जा रहे हैं. एक्टर इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स करने के लिए प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट फॉर्म कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग लेंगे. इसके लिए सैफ अली खान तैयार में भी जुट गए हैं.
सैफ अली खान लेंगे कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग
मिड-डे को सोर्स ने बताया कि, ‘राहुल ढोलकिया की फिल्म खत्म करने के बाद सैफ दो महीने का ब्रेक लेंगे. इस दौरान वह एक अंधे किरदार की भूमिका के लिए वर्कशॉप का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद वह केरल जाएंगे ताकि कलारीपयट्टु की ट्रेनिंग ले सकें, क्योंकि उनका किरदार एक स्किल्ड मार्शल आर्टिस्ट है.’ सूत्रों के अनुसार, सैफ अली खान 2023 से प्रियदर्शन और ओप्पम के मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे थे.
ओटीटी पर रिलीज हुई ‘ज्वेल थीफ’
बताते चलें कि सैफ अली खान की हाल ही में ‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ फिल्म रिलीज हुई है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. इसमें जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. चर्चा है कि आने वाले टाइम में इस फिल्म का सीक्वल बन सकता है.
[ad_2]
Source link