[ad_1]
Last Updated:
सैफ अली खान ने 1991 में अमृता सिंह से शादी की, जो उनसे करीब 10 साल बड़ी थीं. इस शादी के खिलाफ पटौदी परिवार था, लेकिन सैफ ने अपनी पसंद को चुना और अमृता को परिवार में स्वीकार करवाया. शर्मिला टैगोर ने इस शादी पर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ ने 10 साल बड़ी अमृता से की शादी.
- शर्मिला टैगोर को सैफ के विवाह से दुख हुआ.
- तलाक के बाद भी बच्चों की परवरिश साथ की.
नई दिल्ली. 1991 में सैफ अली खान ने अपनी उम्र से करीब 10 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. इस शादी के खिलाफ पटौदी परिवार था, लेकिन सैफ ने अपनी पसंद पर जोर दिया और अमृता को परिवार में स्वीकार करवा लिया. इस बारे में जब पहली बार शर्मिला टैगोर से पूछा गया तो उन्होंने खुलकर अपनी भावनाएं और उस समय का रिएक्शन शेयर किया.
‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में शर्मिला टैगोर ने बताया कि जब उन्हें यह खबर मिली कि सैफ ने अमृता से शादी कर ली है तो वह बहुत परेशान हो गईं. शर्मिला टैगोर ने बताया कि वह सैफ से मिलने गईं और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन सैफ ने उन्हें बताया कि उन्होंने पहले ही शादी कर ली थी. यह सुनकर शर्मिला टैगोर की आंखों से आंसू आ गए थे और वह इस शादी से दुखी हो गईं. वह महसूस कर रही थीं कि यह सही नहीं हुआ.
सैफ अली खान ने शादी की वजह पर क्या कहा?
जब करण जौहर ने सैफ से पूछा कि उन्होंने सबके विरोध के बावजूद शादी क्यों की, तो सैफ ने इसकी वजह बताई. सैफ ने कहा कि जब वह 20-21 साल के थे, तब उन्हें यह कदम सही लगा. उन्हें लगा कि यह सब ठीक रहेगा, वे शादी करेंगे, परिवार बनाएंगे और सब कुछ अच्छे से चलेगा. हालांकि, शादी के बाद जब जिम्मेदारियां आईं तो वह थोड़े घबराए भी थे.
[ad_2]
Source link