Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

कुक और सैफ दोनों खाना बनाते हैं, लेकिन कुक को विशेष ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होती जबकि सैफ प्रोफेशनल होते हैं और औपचारिक ट्रेनिंग लेते हैं. सैफ मेन्यू प्लान और किचन स्टाफ को लीड भी करते हैं.

सैफ और कुक में क्या अंतर होता है? दोनों का काम एक जैसा होते हुए भी नाम अलग क्यों हैं अलग नाम?

Food, वैसे तो ये दोनों ही नाम खाने से संबंधित ही हैं. दोनों का काम भी लगभग एक ही है. “कुक” और “सैफ” (Chef) दोनों का ही काम खाना बनाना होता है. लेकिन इनका एक जैसा होने के बावजूद भी इनमें थोड़ा सा अंतर होता है. तो आइए दोनों में अंतर समझने की कोशिश करते हैं.

1. कुक (Cook):
1. “कुक” कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो खाना बनाता है, चाहे वह घर पर हो या किसी भी छोटे रेस्टोरेंट में.
2. कुक को आमतौर पर विशेष ट्रेनिंग या औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती है.
3. इनका फोकस होता है रेसिपी को फॉलो करना और खाना जल्दी तथा ठीक तरह से तैयार करना.
उदाहरण: किसी ढाबे या कैफ़े में काम करने वाला रसोइया।

2. सैफ (Chef):
1. “सैफ” एक प्रोफेशनल कुक होता है, जो आमतौर पर होटल, रेस्तरां या बड़े खानपान संस्थानों में काम करता है.
2. शेफ ने अक्सर खाना बनाने की औपचारिक ट्रेनिंग ली होती है (जैसे होटल मैनेजमेंट या कुकिंग स्कूल से).
3. शेफ सिर्फ खाना नहीं बनाते, बल्कि नए डिशेज़ बनाना, मेन्यू प्लान करना, किचन स्टाफ को लीड करना और क्वालिटी कंट्रोल करना भी उनकी जिम्मेदारी होती है.
उदाहरण: किसी फाइव-स्टार होटल का “एग्जीक्यूटिव शेफ”.

इन सभी बातों से समझ आता है, या हम कर सकते हैं, कि हर सैफ कुक होता है, लेकिन सभी कुक सैफ नहीं होते. वैसे तो दोनों में ही काफी मेहनत लगती है, लेकिन सैफ बनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है. बल्कि इसके लिए आपको खास पढाई और डिग्री भी चाहिए होती है.

homelifestyle

सैफ और कुक में क्या अंतर होता है? काम एक जैसा होते हुए भी नाम अलग क्यों?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment