Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर अटैक करने वाले शरीफुल ने बांद्रा पुलिस के सामने चौकाने वाली मांग रखी है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सैफ के घर से महज 1.4 किलोमीटर दूर तलाब के पास से बैग जब्त किया है. इससे ह…और पढ़ें

सैफ के हमलावर शरीफुल को आई ‘अबू’ की याद, पुलिस के सामने रख दी अजीब डिमांड

सैफ अली खान के हमलावर ने पुलिस के सामने रखी ये कैसी डिमांड.

हाइलाइट्स

  • सैफ अली खान पर हमला करने वाला शरीफुल पुलिस की गिरफ्त में है.
  • पुलिस ने सैफ अली खान के घर के पास से हथियार बरामद किए.
  • शरीफुल ने चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसने की बात कबूली.

Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला अवैध बांग्लादेशी नागरिक पुलिस की गिरफ्त में है. उससे लगातार पूछताछ हो रही है. उसकी निशानदेही पर बुधवार को पुलिस ने सैफ के घर से महज 1.4 किमी दूर बांद्रा तलाब के पास के सफेद प्लास्टिक बैग बरामद किया था. उस बैग से एक पेचकस, हथौड़ा, हैकसॉ ब्लेड और एक टूटे हुए चाकू के टुकड़े सहित कई उपकरण बरामद हुए. उसने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि मैं (सैफ) के चोरी के इरादे से घुसा था, उनको चोट पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था. उसने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि मुझे घर भेज दिया जाए.

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से शरीफुल ने बताया कि उसने चोरी करने के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. उसने बताया कि 15 दिसंबर, 2024 से उसकी नौकरी चली गई थी. वह आर्थिक रूप से टूट चुका था. उसने स्वीकार किया कि अगर वह अभिनेता के फ्लैट से पैसे या कीमती सामान चुराने में सफल हो जाता, तो वह उसी दिन बांग्लादेश भाग जाता. उसने पुलिस को बताया कि कहा कि उसने मेघालय से भागने और बांग्लादेश में मुल्की नदी पार करके बारीसाल सरदार तक भागने की योजना बनाई थी.

कब आया था भारत
शरीफुल ने पुलिस को बताया कि पिछले साल उसके देश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से रोजगार की कमी आ गई थी. वह नदी के रास्ते मेघालय में घुसा था. वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर दावकी नदी पार करके भारत में घुसा था. उसने असम ले जाने के लिए एक एजेंट को 10,000 रुपये दिए थे. वहां से फिर कोलकाता के लिए बस ली. यहां पर वह तीन दिन तक रहा. फिर मई में वह मुंबई पहुंचा था.

क्राइम सीन का रि-क्रिएशन हुआ
बांद्रा पुलिस ने बुधवार को सैफ के घर पर क्राइम का रिक्रिएशन किया. इससे पहले पुलिस ने आरोपी शरीफुल की निशानदेही पर बांद्रा तालाब के पास एक सफेद प्लास्टिक बैग बरामद किया. यह सैफ के घर से मात्र 1.4 किलोमीटर दूर था. उसके बैग से एक पेचकस, हथौड़ा, हैकसॉ ब्लेड और एक टूटे हुए चाकू के टुकड़े सहित कई उपकरण थे. शरीफुल रिक्रिएशन के दौरान बताया कि वह सैफ अली खान के घर में कैसे पहुंचा.

कैसे पहुंचा सैफ के घर?
उसने पुलिस को बताया कि वह सैफ के घर में कैसे घुसा था. उसने बताया कि वह 4 फीट की दीवार फांदकर घर में घुसा था. उसने डक्ट तक पहुंचने के लिए 12 फीट चढ़ने के लिए सीढ़ी का उपयोग किया, चौथी मंजिल पर पहुंचना, चाकू से चूहे के जाली को काटा. इसके साथ ही वह सीढ़ियों से 10वीं मंजिल पर पहुंचा, जहां से वह खान के 11वीं मंजिल के फ्लैट में बाथरूम में घुसने के लिए डक्ट पाइप का उपयोग किया. शरीफुल ने पुलिस ने बताया कि भागने के लिए उसने उसी रास्ते का इस्तेमाल किया.उसी डक्ट का इस्तेमाल किया और फिर जब उसने देखा कि सीढ़ी गायब है, तो वह 12 फीट नीचे कूद गया.

homeentertainment

सैफ के हमलावर शरीफुल को आई ‘अबू’ की याद, पुलिस के सामने रख दी अजीब डिमांड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment