[ad_1]
Last Updated:
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर अटैक पर महाराष्ट्र के दो दिग्गज नेताओं नितेश राणे और संजय निरुपम ने संदेह जताया है. वे सवाल कर रहे हैं कि भला इतनी गहरी चोटों के बाद कोई कैसे इतनी जल्दी अस्पताल से डिस्चार्ज…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर हमले को नेताओं ने नाटक बताया.
- ऑटो ड्राइवर ने सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाया था.
- सैफ ने ऑटो ड्राइवर को 51 हजार रुपये दिए थे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर 16 जनवरी को हमला हुआ था. वे फिलहाल घर पर अपने जख्मों से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे और शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्टर की चोटों की वास्तविकता पर सवाल उठाए थे. इस पर एक्टर को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटोरिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने रिएक्ट किया है.
ऑटो ड्राइवर ने आईएएनएस को बताया कि वारदात की रात सैफ एक्टिंग नहीं कर रहे थे. संजय निरुपम ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके सैफ अली खान की हालत पर संदेह जताया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘पीठ में चाकू घुसना और सर्जरी के कुछ समय बाद ही एक्टर का इतना फिट रहना, कमाल है ना?’ मंत्री नितेश राणे ने भी सैफ की चोटों को लेकर शक जाहिर किया था.
ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने कहा, ‘जब मैंने सैफ अली खान को पहली बार देखा तो उनका कुर्ता खून से लथपथ था और उनके शरीर से खून बह रहा था.’ भजन सिंह से जब पूछा गया कि आपने जिस हालत में सैफ को देखा था क्या पांच दिनों में इतना फिट होना मुमकिन है? इस पर उन्होंने कहा, ‘लीलावती अस्पताल के डॉक्टर अच्छे हैं और बेहतरीन सर्जन हैं. इस बात का जवाब मेरे या किसी से भी बेहतर वही बता सकते हैं. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह एक्टिंग नहीं कर रहे थे.’
सैफ की हालत देख डर गए थे ऑटो ड्राइवर
भजन सिंह राणा ने कहा कि वारदात की रात रिक्शे में तीन लोग सवार थे. सैफ के साथ एक छोटा बच्चा और एक और शख्स था. उन्हें जब मैंने देखा तो कहीं से नहीं लग रहा था कि सैफ अली खान नाटक कर रहे थे. जख्म ताजा था. वह खून से लथपथ थे. उन्हें उस हालत में देखकर मैं खुद डर गया था और सोच रहा था कि जल्द से जल्द यहां से चला जाऊं, मैं घबरा गया था.’
सैफ अली खान से मिला 51 हजार का इनाम
भजन सिंह ने आखिर में कहा, ‘मैं रिक्शा चलाने का काम करता हूं. मुझे सोशल वर्कर फैजान अंसारी ने 11 हजार रुपये की मदद की. सैफ अली खान ने 51 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की, लेकिन मैं किसी से मांगने नहीं जाता हूं. अगर कोई देता है तो उसे ले लेता हूं.’
January 25, 2025, 19:55 IST
[ad_2]
Source link