Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

सैमसंग के नए लैपटॉप ने मचा रखा है तहलका, मिलती है 32GB RAM, 1TB स्टोरेज, डॉल्बी है साउंड

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नया लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर और एनवीडिया GeForce RTX 4070 GPU के साथ पेश किया गया है. ये लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा सीपीयू न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट्स (एनपीयू) से लैस हैं. इसके बारे में कहा जाता है कि ये ऑन-डिवाइस AI परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता हैं. भारत में सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा की कीमत 2,33,990 रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके 16GB रैम और Nvidia GeForce RTX 4050 GPU के साथ Intel Core Ultra 7 CPU वेरिएंट के लिए है.

इसके 32GB रैम और Nvidia GeForce RTX 4070 GPU के साथ Intel Core Ultra 9 CPU ऑप्शन की कीमत 2,81,990 रुपये है. ये क्रोमा और सैमसंग इंडिया वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध है. लैपटॉप को ग्रे कलरवे में पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें- ये है फोन चार्ज करने का सही तरीका! सालों से मोबाइल चलाने वाले भी करते हैं गलती, फिर खराब होती है बैटरी

सैमसंग की वेबसाइट से पता चला है कि HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज़र्स को लैपटॉप की खरीद पर 12,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का फायदा भी दिया जाएगा.

कैसे हैं नए लैपटॉप के फीचर्स:-
फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा में 16-इंच का WQXGA+ टच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, और इसका रेजोलूशन 2,880 x 1,800 पिक्सल का है. इसे 400nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. ये फोन Intel Core Ultra 9 CPU से लैस है जो Nvidia GeForce RTX 4070 GPU, 32GB तक रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है. लैपटॉप विंडोज 11 होम आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है.

ये भी पढ़ें-  Inverter के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलती, लग सकती है भयंकर आग, जान जाने का जोखिम भी

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा डॉल्बी Atmos-सपोर्टेड क्वाड स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन से लैस है. इसमें फुल-HD वेबकैम और बैकलिट न्यूमेरिक कीबोर्ड भी है. लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट 4, एक यूएसबी टाइप-A और एक HDMI 2.1 पोर्ट के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक ऑडियो जैक भी है.

पावर के लिए सैमसंग ने गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा में यूएसबी टाइप-सी एडाप्टर की मदद से 140W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 76Wh की बैटरी मिलती है. इसका साइज़ 355.4 x 250.4 x 16.5mm और वजन 1.86 किलोग्राम है.

Tags: Mobile Phone

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment