[ad_1]
Last Updated:
Airport News: एयरपोर्ट डिपार्चर गेट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारी को इस शख्स में कुछ ऐसा नजर आ गया, जिसने पल भर में उसकी पोल खोल दी और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

फाइल फोटो
हाइलाइट्स
- मुंबई का एयर टिकट लेकर एयरपोर्ट पहुंचा था शख्स
- प्रोफाइलिंग में सीआईएसएफ ने पकड़े इस शख्स के मंसूबे
- अरेस्ट कर कोलकाता पुलिस ने इस शख्स से शुरू की पूछताछ
Airport News: सैयद शेख बनकर एयरपोर्ट पहुंचे एक शख्स के इरादे नेक न थे. वह अपने मंसूबों में सफल होता, इससे पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने उसे धर दबोचा. आरोपी शख्स को सीआईएसएफ ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, आरोपी शख्स से सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस की ज्वाइंट टीम पूछताछ कर रही है.
दरअसल, यह मामला कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. दोपहर करीब तीन बजे एक शख्स एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट नंबर 2एबी पर पहुंचा. टर्मिनल में दाखिल होने के लिए उसने अपना आधार कार्ड और बोर्डिंग पास सीआईएसएफ के अफसर को सौंप दिया. आधार कार्ड में इस शख्स का नाम सैयद शेख दर्ज था और उसके पास मुंबई जाने का एयर टिकट था.
इसी बीच, इस शख्स के बातचीत के तरीके और बदन में मौजूद एक चीज को देखकर सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर यूके यादव को शक हो गया. जब आधार कार्ड की जांच की गई तो एक ऐसा सच सामने आया, जिसने सभी को चौंकने पर मजबूर कर दिया. दअरसल, सैयद शेख के नाम पर जारी आधार कार्ड फर्जी था. सीआईएसएफ ने इस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
पूछताछ में पता चला कि सैयद शेख का असली नाम बपन मलिक है. वह वर्धमानपुर (पश्चिम बंगाल) के श्यामपुर इलाके का रहने वाला है. उसे आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट QP-1141 से मुंबई के लिए रवाना होना था. पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से उसका असली आधार कार्ड बरामद किया गया. सीआईएसएफ ने आरोपी को आगे की जांच के लिए कोलाकाता पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
[ad_2]
Source link