Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में कदम रखा. दोनों नोसिखियों को पहली ही फिल्म के लिए यशराज फिल्म्स का साथ मिल गया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 21 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत करने काे बाद सैयारा ने महज 4 दिन के अंदर ही बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अबतक 109 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया है. सैयारा इस साल की हाइएस्ट ओपनर के साथ ही मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है जो डेब्यू कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है.

बॉलीवुड में जब भी किसी स्टारकिड का डेब्यू होता है, तो तुलना का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में मोहित सूरी की सैयारा में अहान पांडे के लुक ने लोगों को संजय दत्त की रॉकी की याद दिलाई है. सोशल मीडिया पर अहान के लुक की संजय दत्त के उस लुक से तुलना भी हो रही है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये तुलना क्यों हो रही है औऱ ये तुलना करना किस हद तक जायज है.

दो फिल्म-दो धमाकेदार डेब्यू

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ एक मामूली बजट फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट लगभग 39 करोड़ रुपए है. ये अहान पांडे की डेब्यू फिल्म है जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म को यशराज बैनर के तले प्रोड्यूस किया गया. फिल्म ने पहले ही दिन 21 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया औऱ दूसरे दिन पूरा बजट वसूल लिया.
अब अगर संजय दत्त की साल 1981 में आई फिल्म रॉकी की बात करें तो संजय दत्त को लॉन्च करने के लिए ये फिल्म उनके पिता सुनील दत्त ने बनाई थी. फिल्म कमाई के मामले में काफी सफल रही थी और इससे संजय दत्त के करियर को बेहद शानदार रफ्तार मिली थी.

रोमांटिक हीरो बन छा गए नौसिखिया एक्टर्स

अहान पांडे की सैयारा हो या फिर संजय दत्त की रॉकी दोनों फिल्में लॉन्च पैड के तौर पर काफी बड़ी हैं जिन्होंने नए चेहरों को इंडस्ट्री में एक सफल लॉन्च दिया. अब अगर इन दोनों रोमांटिक फिल्मों में लीड एक्टर्स के लुक की बात करें तो रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ एक नए जमाने का सॉफ्ट और इमोशनल हीरो पेश करता है, जो अपने दर्द और प्यार दोनों से जूझ रहा है. अहान पांडे सॉफ्ट, इमोशनल और रोमांटिक हीरो को अपने लुक के जरिए पर्दे पर दर्शाने में सफर रहे हैं. वो जेन जी सॉफ्ट बॉय लुक में काफी कंविंसिंग लगते हैं.

रॉकी
वहीं दूसरी तरफ 1981 में आई संजय दत्त की डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म थी. इस फिल्म में वो स्टाइलिश, सॉलिड लुक में नजर आए थे. वो उस दौर के स्टाइल में हाई नेक स्वेटर, बेल बॉटम पैंट पहने नजर आए थे. संजय दत्त के लुक को उस वक्त काफी पसंद किया गया था.

सैयारा

दोनों फिल्मों में दिखा बुलेट का टशन

अब अगर रॉकी औऱ सैयारा की तुलना कर रहे हैं, तो दोनों ही फिल्मों के लीड हीरो ने फिल्म में बाइक पर जबरदस्त टशन दिखाया था. दोनों ही हीरो- संजय दत्त और अहान पांडे बाइक पर बैठकर एक ही तरह के अंदाज में नजर आए थे जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment