[ad_1]
बॉलीवुड में जब भी किसी स्टारकिड का डेब्यू होता है, तो तुलना का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में मोहित सूरी की सैयारा में अहान पांडे के लुक ने लोगों को संजय दत्त की रॉकी की याद दिलाई है. सोशल मीडिया पर अहान के लुक की संजय दत्त के उस लुक से तुलना भी हो रही है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये तुलना क्यों हो रही है औऱ ये तुलना करना किस हद तक जायज है.
दो फिल्म-दो धमाकेदार डेब्यू
अब अगर संजय दत्त की साल 1981 में आई फिल्म रॉकी की बात करें तो संजय दत्त को लॉन्च करने के लिए ये फिल्म उनके पिता सुनील दत्त ने बनाई थी. फिल्म कमाई के मामले में काफी सफल रही थी और इससे संजय दत्त के करियर को बेहद शानदार रफ्तार मिली थी.
रोमांटिक हीरो बन छा गए नौसिखिया एक्टर्स
अहान पांडे की सैयारा हो या फिर संजय दत्त की रॉकी दोनों फिल्में लॉन्च पैड के तौर पर काफी बड़ी हैं जिन्होंने नए चेहरों को इंडस्ट्री में एक सफल लॉन्च दिया. अब अगर इन दोनों रोमांटिक फिल्मों में लीड एक्टर्स के लुक की बात करें तो रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ एक नए जमाने का सॉफ्ट और इमोशनल हीरो पेश करता है, जो अपने दर्द और प्यार दोनों से जूझ रहा है. अहान पांडे सॉफ्ट, इमोशनल और रोमांटिक हीरो को अपने लुक के जरिए पर्दे पर दर्शाने में सफर रहे हैं. वो जेन जी सॉफ्ट बॉय लुक में काफी कंविंसिंग लगते हैं.
रॉकी
सैयारा
दोनों फिल्मों में दिखा बुलेट का टशन
अब अगर रॉकी औऱ सैयारा की तुलना कर रहे हैं, तो दोनों ही फिल्मों के लीड हीरो ने फिल्म में बाइक पर जबरदस्त टशन दिखाया था. दोनों ही हीरो- संजय दत्त और अहान पांडे बाइक पर बैठकर एक ही तरह के अंदाज में नजर आए थे जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.
[ad_2]
Source link