Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने धूम मचाई. इस हफ्ते ‘द फैंटेस्टिक फोर’, ‘महावतार नरसिम्हा’, ‘हरि हरा वीरा मल्लू’, ‘थलैवन थलैवी’ और ‘मारीसन’ रिलीज हो रही हैं.

सैयारा ने उड़ा रखा है बॉक्स ऑफिस पर धुआं, फिर भी जिगरा दिखाते हुए ये 5 फिल्में इस हफ्ते थिएटर में हो रहीं रिलीज

हाइलाइट्स

  • इस हफ्ते 5 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं.
  • ‘द फैंटेस्टिक फोर’ 25 जुलाई को रिलीज होगी.
  • ‘महावतार नरसिम्हा’ 3D में 25 जुलाई को रिलीज होगी.
पिछले हफ्ता बॉक्स ऑफिस के लिहाज से धमाकेदार रहा. अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा ने धुआं उड़ा रखा है. दर्शक एक बार फिर इस फिल्म के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं और खूब प्यार दे रहे हैं. इसी तरह ये मजा इस हफ्ते भी जारी रहेगा. क्योंकि थिएटर में कई बड़ी फिल्में जो दस्तक देने वाली है. एक्शन, साइंस-फिक्शन एडवेंचर, या फिर आपको पौराणिक कहानी, अलग अलग जॉनर की बड़ी फिल्में इस हफ्ते हर तरह के दर्शकों के लिए स्पेशल होने वाली हैत चलिए बताते हैं इस हफ्ते रिलीज हो रही 5 बड़ी फिल्मों के बारे में.

द फैंटेस्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स
मार्वल की हर फिल्म धूम मचाती है. अब ये ‘द फैंटेस्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ के जरिए 25 जुलाई को सिनेमाघरों में हासिल होंगे. एक रोमांचक सुपरहीरो साइ-फाई ड्रामा है, जिसे एमी नॉमिनी मैट शैकमैन ने डायरेक्ट किया है. इसमें पेड्रो पास्कल, वेनेसा किर्बी, जोसेफ क्विन और एबन मॉस-बैचरेक मशहूर सुपरहीरो टीम के रूप में नजर आएंगे.

महावतार नरसिम्हा

‘महावतार नरसिम्हा’ इसी हफ्ते 25 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही है. इसे पांच भाषाओं में शानदार 3D में रिलीज किया जा रहा है. यह फिल्म ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की पहली फिल्म है, जिसमें भगवान नरसिम्हा के अलग-अलग रूपों को बिल्कुल नए तरीके से दिखाया जाएगा. ‘महावतार नरसिम्हा’ भगवान विष्णु के गुस्से वाले चौथे अवतार नरसिंह की कहानी पर आधारित है.

हरि हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1
पवन कल्याण की ‘हरि हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1’ एक एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म है, जिसे कृष जगर्लामुडी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसमें पवन कल्याण, बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म का संगीत एम. एम. कीरवाणी ने दिया है.

थलैवन थलैवी

अब ले चलते हैं एक रोमांटिक फिल्म की ओर. ये है थलैवन थलैवी, जोकि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें विजय सेतुपति, नित्या मेनन, योगी बाबू और कई अन्य कलाकार हैं. पांडिराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही है.

मारीसन
मारीसन एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमें एक अलग तरह की कहानी देखने को मिलेगी. यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ हो रही है. सुधीश शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वडिवेलु, फहाद फासिल, कोवई सरला, विवेक प्रसन्ना और सिथारा जैसे कलाकार हैं.

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

सैयारा ने उड़ा रखा है बॉक्स ऑफिस पर धुआं, अब 5 फिल्में भी हो रही रिलीज

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment