Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Saiyaara Public Review : लखनऊ में भी ‘सैय्यारा’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. शहर के लगभग सभी सिनेमाघरों में फिल्म के शोज़ लगातार हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म देखकर बाहर निकलते दर्शकों से जब हमारी टीम ने ब…और पढ़ें

‘सैयारा’ फिल्म देख क्यों रो रही ऑडियंस? सिनेमाघरों से कई वीडियो वायरलSaiyaara review
मोहित सूरी की नई रोमांटिक फिल्म ‘सैय्यारा’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों के दिलों पर गहरा असर छोड़ रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ताजा जोड़ी ने स्क्रीन पर ऐसी केमिस्ट्री दिखाई कि थिएटर अब केवल मनोरंजन का केंद्र नहीं, बल्कि भावनाओं का समंदर बन गया है. फिल्म की कहानी प्यार, टूटन और आत्म-खोज के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें अहान ने एक महत्वाकांक्षी सिंगर कृष कपूर और अनीत ने एक संवेदनशील गीतकार वाणी बत्रा का किरदार निभाया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ‘सैय्यारा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक अहसास बन चुकी है. कोई चुपचाप रोता दिख रहा है, तो कोई जोर-जोर से फूट-फूट कर रो रहा है. कुछ कपल्स सीट पर एक-दूसरे का हाथ थामे भावुक हो रहे हैं. वहीं एक वीडियो में एक लड़का IV ड्रिप लगाकर फिल्म देखने पहुंच गया. लगातार एक्शन और थ्रिलर से भरी फिल्मों के बीच ‘सैय्यारा’ ने एकदम से ऑडियंस की भावनाओं को छू लिया है. लंबे समय से लोग एक सच्ची रोमांटिक कहानी की तलाश में थे और ‘सैय्यारा’ लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है.

लोगों ने फिल्म को दिल छू लेने वाली बताया
लखनऊ में भी ‘सैय्यारा’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. शहर के लगभग सभी सिनेमाघरों में फिल्म के शोज़ लगातार हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म देखकर बाहर निकलते दर्शकों से जब हमारी टीम ने बातचीत की, तो ज़्यादातर लोगों ने फिल्म को दिल छू लेने वाली बताया. एक्टर्स की दमदार परफॉर्मेंस, भावनाओं से भरपूर कहानी और सोलफुल म्यूजिक ने दर्शकों को पूरी तरह बांध लिया. लोगों का कहना था कि फिल्म न केवल रोमांटिक है, बल्कि मस्ट वॉच है.

फिल्म के रोमांटिक पलों को लोगों ने किया एंजॉय
जहां एक तरफ कपल्स ने थिएटर में फिल्म के रोमांटिक पलों को एक-दूसरे के साथ एंजॉय किया. वहीं सिंगल दर्शकों ने माना कि इस फिल्म ने उन्हें उनकी बीती मोहब्बत और खासकर गर्लफ्रेंड की यादों में डुबो दिया. दर्शकों का कहना है उस तरह की फिल्म नहीं है जिसे सोशल मीडिया पर प्रचार हो रहा है.

homeentertainment

‘सैयारा’ फिल्म देख क्यों रो रही ऑडियंस? सिनेमाघरों से कई वीडियो वायरल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment