[ad_1]
Last Updated:
‘सैयारा’ के तूफान में सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘निकिता रॉय’ बॉक्स ऑफिस से उड़ गई है. फिर भी सोनाक्षी एक ऐसे थिएटर में पहुंची, जो हाउसफुल था और उसमें निकिता रॉय की स्क्रीनिंग हो रही थी. उन्होंने ऑडिय…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- सोनाक्षी की ‘निकिता रॉय’ 6 दिनों में 2 करोड़ नहीं कमा सकी.
- सोनाक्षी ने हाउसफुल थिएटर में ऑडियंस का आभार जताया.
- ‘निकिता रॉय’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.12 करोड़ रुपए.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनाक्षी को एक सिनेमाहॉल में जाते हुए देखा जा सकता है. थिएटर में निकिता रॉय की स्क्रीनिंग चल रही है. यह हॉल पूरा बुक है. सोनाक्षी हाउसफुल ऑडियंस को देख खुश होती हैं और उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देती हैं. वीडियो की शुरुआत, ‘निकिता रॉय’ के पोस्टर से होती है. फिर सोनाक्षी बताती है कि वह ‘निकिता रॉय’ के मिड नाइट शो में आई हैं.
सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि ऑडियंस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं. वह कहती हैं, “उन्हें नहीं पता कि मैं यहां पर हूं. मैं सबको सरप्राइज देने जा रही हूं. उन्हें एक बहुत बड़ा थैंक्यू कहूंगी कि वो हमारी फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं. हमारी फिल्म को देख रहे हैं.” फिर कैमरा थिएटर में बैठी ऑडियंस और स्क्रीन की तरह पैन होता है. सोनाक्षी को देख ऑडियंस चिल्लाने लगती है.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link