Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली.  सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार हैं. इन दिनों बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल के साथ ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन मना रही हैं, लेकिन कपल की रोमांटिक छुट्टियों में एक अनचाहे मेहमान ने खलल डाल दिया. स्टार कपल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिखाया कि कैसे एक अनचाहे मेहमान ने उनकी सुबह-सुबह नींद खराब कर दी.

सोमवार सुबह, सोनाक्षी और जहीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे कांच के घर के अंदर अपने बिस्तर पर कंबल में बैठी दिख रही हैं. तभी एक शेर आकर कांच के सामने से दहाड़ने लग जाता है. एक्ट्रेस के पति ने अपने फोन से सोनाक्षी का वीडियो बनाया है जिसमें वो शेर की दहाड़ को रिकॉर्ड करते दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज सुबह 6 बजे का अलार्म’.

सोनाक्षी-जहीर कमरे में मना रहे थे रोमांटिक वेकेशन, तभी कांच की खिड़की से झांकने लगा अनवॉन्टेड गेस्ट: Video

ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहा है कपल
बीते रविवार इस कपल ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो शेर और शेरनी को पास से निहारते दिख रहे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इन दोनों के साथ’. इस फोटो के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में बिली आइचनर का लोकप्रिय गाना ‘द लायन स्लीप्स टुनाइट’ दिया था. जो जॉन फेवरू की 2019 की डिज्नी ब्लॉकबस्टर ‘द लायन किंग’ का है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment