[ad_1]
Last Updated:
90 के दशक में अगर आपने भोजपुरी फिल्में देखी हैं तो आप इस एक्टर को जरूर जानते होंगे. इस एक्टर ने एक हिंदी फिल्म में सोनाली बेंद्रे के साथ भी काम किया था. एक्टर का लुक उस दौर में काफी पसंद किया गया था. लेकिन महज …और पढ़ें

फिल्म का एक गाना आज भी नहीं भूले लोग
हाइलाइट्स
- कुणाल सिंह ने 30 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.
- सोनाली बेंद्रे के साथ ‘दिल ही दिल में’ फिल्म में काम किया.
- कुणाल की मौत के बाद उनके पिता ने हत्या का दावा किया.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने कई लोग आते हैं और इंडस्ट्री से जुड़ते हैं. कुछ को रातों-रात सफलता मिल जाती है, लेकिन कुछ सालों तक संघर्ष करते रह जाते हैं. इनमें जिया खान, प्रत्युषा बनर्जी, दिव्या भारती, सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई नाम शामिल हैं. लेकिन सोनाली बेंद्रे के इस हीरो को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन एक्टिंग में ये अपनी जड़े नहीं जमा पाए और एक दिन फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
हम जिस एक्टर की कहानी आपको बताने जा रहे हैं, वो कोई और नहीं, सोनाली बेंद्रे के साथ काम कर चुके एक्टर का नाम कुणाल सिंह है, 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में इन्हें काफी पंसद किया गया था. लेकिन उनकी अचानक मौत ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा था. उनके पिता का दावा था कि उनकी हत्या की गई थी.
जैकलीन फर्नांडीज ने कान्स में की जेसिका अल्बा से मुलाकात, फैंस के साथ शेयर किया खुशनुमा पल
सोनाली बेंद्रे संग किया था रोमांस
हरियाणा में कर्नल राजेंद्र सिंह के घर जन्मे कुणाल सिंह ने तमिल सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1999 में, कुणाल ने सोनाली बेंद्रे के साथ रोमांटिक फिल्म ‘कधलार धिनम’ में काम किया, जो बाद में हिंदी में डब किया गया और इसका नाम रखा, ‘दिल ही दिल में’ फिल्म का एक गाना ‘ऐ नाजनीन सुनो ना’ तो आज भी आप लोग भूल नहीं पाए होंगे. आज भी उनका ये गाना कल्ट माना जाता है.
16 फिल्मों में चोपट हुआ करियर
कुणाल ने सोनाली बेंद्रे के साथ हिंदी फिल्म ‘दिल ही दिल में’ से डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने भले ही फ्लॉप लेकिन तकरीबन 16 फिल्मों में काम किया था. जब बतौर एक्टर उन्हें काम मिलना कम हो गया तो उन्होंने कई फिल्मों असिस्टेंट एडिटर के रूप में काम किया और फिल्म निर्माण का काम भी किय.। उनकी आखिरी फिल्म Nanbanin Kadhali थी जो 2007 में रिलीज हुई थी. लेकिन फिर भी वह अपनी जड़े नहीं जमा पाए.
एक्टर की लुक पर हर कोई फिदा था.
बता दें कि कुणाल के पिता राजेंद्र सिंह ने बेटे की मौत के बाद दावा किया था कि उनकी बॉडी पर संदिग्ध चोट के निशान पाए गए थे. एक्ट्रेस लवीना भाटिया को एक्टर की मौत के सिलसिले में पुलिस ने हिरासत में भी लिया था, उनसे बहुत पूछताछ भी हुई थी, उस वक्त वह बाथरूम में थी, लेकिन बाद में जब कोई सबूत नहीं मिले तो उन्हें छोड़ दिया गया था. केस की जांच सीबीआई को भी सौंपी गई और बाद में पता चला कि यह सुसाइड का ही केस है. इस केस को देखकर आज भी लोगों को सुशांत केस की याद आ जाती है.
[ad_2]
Source link