[ad_1]
Last Updated:
Varanasi Gold- Silver Price Today: वाराणसी में 27 मई को सोने की कीमत 440 रुपये प्रति 10 ग्राम घटी, जबकि चांदी की कीमत स्थिर रही. 24 कैरेट सोना 97790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. खरीदारी का अच्छा मौका है.

सोने की कीमतों में कमी
हाइलाइट्स
- सोना 440 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ.
- 24 कैरेट सोना 97790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.
- चांदी की कीमत 100000 रुपये प्रति किलो स्थिर रही.
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों के उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. इसका सीधा असर घरेलू बाजार में भी देखा जा रहा है. मंगलवार (27 मई) को वाराणसी का सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में कमी आई है. सोना 440 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो आज उसके भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
27 मई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 330 रुपये की कमी आई. जिसके बाद उसके भाव 97790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. इसके पहले 26 मई को इसका भाव 98230 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो आज 400 रुपये के गिरावट के बाद उसकी कीमत 89650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 26 मई को इसका भाव 90050 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
330 रुपये लुढ़का 18 कैरेट सोने का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो मंगलवार को बाजार में उसकी कीमत 330 रुपये की टूटकर 73350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बताते चलें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी जरूर देखना चाहिए.
दो दिन से चांदी स्थिर
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को भी उसकी कीमत में भी कोई बदलाव नहीं आया है. बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 100000 रुपये प्रति किलो रही. 25 और 26 मई को इसकी कीमत यही कीमत थी.
खरीदारी का अच्छा मौका
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मई महीने में फिर सोने की कीमत गिरी है. ऐसे में यह समय इसके खरीदारी के लिए बेहतर है. हालांकि अब निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं. इसलिए लगातार ही सोना बढ़ता चला जा रहा है.
[ad_2]
Source link