Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sonu Nigam Got Angry In The Middle Of The Concert: सोनू निगम ने बेंगलुरु में परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन द्वारा कन्नड़ में गाने की धमकी पर गुस्सा जताया. उन्होंने अपना विरोध जताते हुए उन्होंने पहलगाम का जिक्र किय…और पढ़ें

सोनू निगम बीच कॉन्सर्ट में भड़के, कन्नड़ में गाने के लिए चिल्लाया फैन, लगाई क्लास, ‘पहलगाम में जो हुआ…’

सोनू निगम का वीडियो वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • सोनू निगम ने बेंगलुरु में फैन की धमकी पर गुस्सा जताया.
  • सोनू ने कहा, वे सभी भाषाओं में गाते हैं.
  • सोनू ने कर्नाटक के लोगों का सम्मान किया.

नई दिल्ली. सोनू निगम ने बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में परफॉर्मेंस दी थी. सिंगर अपने आइकॉनिक हिंदी गाने गा रहे थे, इसी बीच एक फैन जोर-जोर से चिल्लाते हुए कन्नड़-कन्नड़ बोलने लगा. गुस्साए सिंगर ने बीच में ही गाना रोका और उस लड़के को समझाया.इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया जिसमें सोनू भीड़ से कह रहे थे कि उन्हें कन्नड़ गाने गाना बहुत पसंद है और वे कर्नाटक के लोगों का सम्मान करते हैं, लेकिन फिर भी उस लड़के ने उन्हें कन्नड़ में गाने के लिए ‘धमकी’ दी. सोनू ने पहलगाम की घटना का भी जिक्र किया.

वायरल हो रहे वीडियो में सोनू ने कहा कि उन्हें कन्नड़ गाने गाना बहुत पसंद है और वे कर्नाटक के लोगों का सम्मान करते हैं. वीडियो में वो कहते हैं, ‘मैंने सभी भाषाओं में गाने गाए हैं. लेकिन मेरे जीवन के सबसे अच्छे गाने कन्नड़ में हैं. मैं जब भी आपके बीच आता हूं, बहुत प्यार से आता हूं. हम रोज शो करते हैं, लेकिन जब भी कर्नाटक में कहीं भी शो होते हैं, हम बहुत इज्जत से आते हैं क्योंकि आप लोगों ने हमें अपना परिवार माना है’.

सोनू ने फिर बताया कि कैसे फैन ने उन्हें कन्नड़ में गाने के लिए ‘धमकी’ दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का जिसकी उम्र, जितनी उसकी उम्र नहीं होगी उससे पहले तो मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं. वह इतनी बुरी तरह से मुझे धमकी दे रहा था, ‘कन्नड़, कन्नड़’. यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना? यही कारण है जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी? देखो तो कौन सामने खड़ा है. मुझे कन्नड़िगा बहुत पसंद हैं, मुझे आप लोग बहुत पसंद हैं.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment