[ad_1]
Last Updated:
देवथा सीरियल स्टार मां चैनल का एक सुपरहिट शो रहा है, जिसमें छोटी बच्ची ‘देवम्मा’ का किरदार सबको बहुत पसंद आया था. अहाना बर्फी ने इस शो में प्यारा सा किरदार निभाया था, शो में उन्होंने अपने टैलेंट से सभी का दिल जीता था.

अहाना ने ज्यादातर इमोशनल सीन में अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी है, हालांकि, देवथा सीरियल के बाद वह तेलुगु टीवी सीरियल्स में नजर नहीं आईं। लेकिन सोशल मीडिया पर वह पहले काफी एक्टिव रही हैं.

अहाना बर्फी के इंस्टाग्राम पर करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं. माना जाता है कि वह किसी भी किरदार को अपनी एक्टिंग से खास बना सकती हैं. यही वजह है कि वह टीवी की दुनिया में धाक जमाए हुए हैं.

अहाना बर्फी का जन्म 20 जनवरी को हुआ था, खबर है कि इन दिनों वह पढ़ाई में बिजी हैं और इसी वजह से एक्टिंग से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं. फिलहाल वह अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं.

उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है, हालांकि अब वह एक्टिंग से ब्रेक पर हैं, लेकिन उनकी हाल की फोटोज देखकर लोग हैरान हो रहे हैं, वो अब बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर उनके पहले और अब की फोटोज को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि वह कितनी बदल गई हैं और पहले से भी खूबसूरत हो गई हैं. कुछ समय पहले उनका एक पारिवारिक फंक्शन वीडियो भी वायरल हुआ था.

अहाना की एक फोटो बलैया और श्रीलीला के साथ भी वायरल हुई थी. फैंस का मानना है कि अगर अहाना दोबारा एक्टिंग में आती हैं तो उन्हें बहुत बड़ा प्यार और फॉलोइंग मिलेगी.

फिलहाल, अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि अहाना बर्फी फिर से एक्टिंग करेंगी या किसी और फील्ड में करियर बनाएंगी. लेकिन एक बात तय है कि हैदराबाद की रहने वाली ये बच्ची आज सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी है और लोग आज भी उससे बेहद प्यार करते हैं.
[ad_2]
Source link